बेमेतरा

कलेक्टर ने किया सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का निरीक्षण
02-Apr-2023 7:08 PM
 कलेक्टर ने किया सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद शनिवार 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 का शुभारंभ हो गया है। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिले के ग्राम अमोरा, बीजाभाट एवं जेवरी में किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रगणक दलों से चर्चा की और सर्वेक्षण के लिए निर्धारित प्रपत्र का अवलोकन किया। उन्होंने प्रगणक दलों को पूरी गंभीरता से त्रुटि रहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के दौरान सर्वे कर रहे मितानिन एवं सुपरवाइजर ने कलेक्टर को सर्वे में हो रहे परेशानी से अवगत कराया।

इस पर जिलाधीश ने घर के नंबरिंग, चार से अधिक परिवार संख्या, आधार कार्ड में उम्र और वर्तमान उम्र तथा राशन कार्ड के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग, सर्वे की प्रक्रिया, मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही ग्रामवासी को सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की। सर्वेक्षण टीम में तकनीकी जानकारी रखने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को शामिल है। इसमें छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 प्रगणकों व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। इसके लिए टीमें घर-घर जाकर सर्वे का काम में जुट गयी है और डाटा एकत्र कर रही है।

जिलाधीश ने सर्वेक्षण टीम से कहा कि लोगों को इस सर्वेक्षण अभियान की उपयोगिता के बारे में जानकारी दें कि प्राप्त डाटा का उपयोग आने वाले दिनों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण के लिए किया जाएगा। जो हितग्राही किसी कारणवश लाभ से वंचित रह गए हैं। वह हितग्राही अब नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे ऐसे हितग्राही को पात्रता अनुसार योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।


अन्य पोस्ट