बेमेतरा

मनरेगा श्रमिकों को अब मिलेंगे प्रतिदिन 221 रुपए
02-Apr-2023 6:19 PM
मनरेगा श्रमिकों को अब मिलेंगे प्रतिदिन 221 रुपए

बेमेतरा, 2 अप्रैल। मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले अकुशल श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल 2023 से 221 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन, सभी क्रियान्वयन एजेंसी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश उच्च कार्यालय से जारी किया गया है।

बताया गया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा योजना से जारी परिपत्र के अनुसार बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ जनपद के अधिन आने वाले सभी ग्राम पंचायतो में 1 अप्रैल से अकुशल श्रमिकों के लिए दैनिक न्यूनतम मजदूरी दर में इजाफा करते हुए 204 रुपए से बढ़ाकर 221 रुपए किया गया है। जिले के सभी मजदूरों को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी उनके खातों में भेजी जाएगी। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए तकनीकी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे वह 221 रुपए की दर से बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई मजदूरी की जानकारी ग्राम सभा आयोजन के दौरान, रोजगार दिवस के मौके पर, नागरिक सूचना पटल, ग्राम पंचायत भवन एवं अन्य शासकीय दीवारों पर लिखकर, कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों, ग्रामीणों को अधिकक से अधिक जानकारी देने की बात कही गई है।

 


अन्य पोस्ट