बेमेतरा

छाया वर्मा को मिला सांसद रत्न अवार्ड
31-Mar-2023 3:30 PM
छाया वर्मा को मिला सांसद रत्न अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नांदघाट, 31 मार्च।
प्राइम पॉइंट फाउंडेशन दिल्ली के तत्वाधान में 13 वां संस्करण जिसकी शुरुआत तत्कालिक राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा की गई थी, जिसमें 2016 और 2022 के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांसद के कैटेगरी में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को सांसद रत्न अवार्ड दिया गया।

मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय, अर्जुन राम मेघवाल मंत्री व हंसराज अहीर चेयरमैन पिछड़ा वर्ग द्वारा सम्मानित करते हुए कहा गया कि आपके इस कार्य से का हमें आप पर गर्व है। आशा करते हैं आप ऐसे ही क्षेत्र की जनता एवं छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाते रहेंगे।

पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि मुझे सम्मान से सम्मानित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार और यह मेरा सम्मान नहीं पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का सम्मान है और भविष्य में मैं पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए संघर्ष के लिए हमेशा आगे रहूंगी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इस सांसद सम्मान से नवाजने पर छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता में खुशी की लहर है, और बधाइयां का सिलसिला जारी है।


अन्य पोस्ट