बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मार्च। ग्राम कातलबोर में पिहरी (पूटू) खाने के बाद 4 लोग बीमार पड़ गए जिनमें 3 बच्चे व 1 युवक शामिल है। सभी को उपचार के लिए नवागढ़ शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार रविवार को पिहरी (पुटू) खाने से बीमार पड़े 4 बच्चों को उल्टी दस्त होने पर तत्काल 108 संबलपुर एम्बुलेंस की टीम द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम पहुंचकर सभी बीमार लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।
पहले संबलपुर अस्पताल ले गए फिर नवागढ़ लाये
बीमार मरीजों में मरीज अल्पेश 12 साल, आदित्य कुर्रे 16 साल, तन्नू कुर्रे 16 साल व आशीष कुर्रे 19 साल को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबलपुर में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति को देखते हुए सभी को उचित इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ रेफर किया गया है। जहां पर सभी मरीज भर्ती हैं। मरीजों को मरीजों को समय पर शासकीय अस्पताल ले जाने में 108 वाहन के ईएमटी, पायलट राजेश्वर और ऐशकुमार ने तत्परता दिखाई।


