बेमेतरा

चोरी के कृषि उपकरण व लोहे के कबाड़ सहित 15 लाख का सामान जब्त
04-Mar-2023 2:52 PM
चोरी के कृषि उपकरण व लोहे के कबाड़ सहित 15 लाख का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 मार्च।
परपोड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान से भरे मालवाहक वाहन को जब्त किया गया है। कार्रवाई में वाहन सहित 15 लाख का सामान जब्त हुआ है। मामले में 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को परपोड़ी पुलिस को सूचना मिली कि एक लाल रंग का माल वाहक वाहन में चोरी के लोहे का सामान को भरकर बेचने के लिए थाना क्षेत्र से होकर देवकर की ओर जा रही है।

सूचना पर पुलिस अमला द्वारा देवकर मोड़ के पास ग्राम तिरियाभाठ पहुंच कर परपोड़ी की ओर से आ रहे माल वाहक वाहन को रोककर पूछताछ किया गया जिसमें वाहन चालक मोहम्मद शबाब मेमन (19) वार्ड नं. 15 गंडाई निवासी द्वारा सामान का बिल मागे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया। वाहन में भरे लोहे के सामानों का चोरी के होने की संभावना पर जब्त कर पुलिस ने कब्जा में लिया।

पुलिस के अनुसार 1 मार्च को ग्राम पथर्रीकला निवासी प्रार्थी कार्तिक साहू पिता ठुमुक राम ने परपोड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 फरवरी की रात में कोठार कमरा का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर कमरे में रखा हुआ थ्रेसर जाली 2 नग, नोजल चिडिय़ा 10 नग, कुदारी 1 नग, लोहे का राड का टुकडा करीबन 1 बोरी एवं बाहर रखा मांदा खिंचने का रेजर ब्लेड 2 नग एवं नया निर्माणाधीन भवन में रखा 3 सेन्ट्रींग प्लेट एवं कोठार में खड़ा ट्राली के टुल बाक्स के अंदर रखा रिवर्स पट्टी कुल करीबन 50 हजार रू का समान नहीं था। सामान चोरी कर ले जाने पर अज्ञात के खिलाफ अपराध धारा- 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भटगांव निवासी डोगेन्द्र राजपूत एवं परपोड़ी अनिल यादव, आकाश श्रवण, रोहित यादव तथा एक नाबालिग बालक ने ग्राम पथर्रीकला से लोहे का समान चोरी कर परपोड़ी में बेचा है। तस्दीक के लिए आरोपियों से चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उक्त सामानों को चोरी कर मोटर सायकल में परपोड़ी लाये और रात में ही परपोडी में मजीद खान के कबाड़ी दुकान में बेच दिये जिसके बदले मजीद खान ने 7 हजार रूपये दिया जिसे पांचों ने आपस में बांट लिया था। उक्त आरोपियों के कब्जे से स्पींगलर 8 चिडिय़ा, थ्रेसर जाली 2 नग, रेजर ब्लेड 2 नग, लोहे का गैती, नगद रकम 2400 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल 2 नग जब्त कर बरामद किया गया। कृषि उपकरण एवं लोहे का सामान, नगद रकम, प्रयुक्त वाहनों सहित कीमत पंद्रह लाख दो हजार चार सौ रूपये को बरामद किया गया।
 


अन्य पोस्ट