बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मार्च। जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में आंदोलन पर रहने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपने 6 सूत्रीय मांगो को लेकर गुरुवार को शहर में हाथ में कटोरा लेकर घूम-घूमकर भीख मांगी। भीख की राशि को सरकार को होली मनाने के लिए भेजने का निर्णय लिया और इस पर अमल किया।
संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष विद्या जैन ने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के द्वारा न्यायालय परिसर, सिंचाई विभाग जयस्तंभ चौक, जल संसाधन विभाग, भद्रकाली मंदिर चौक, बिजली आफिस और रोड मेें कटोरा लेकर भीख मांगी जिसमें सभी लोगों का जन समर्थन मिला।
करीब 3 हजार रूपया इक_ा हुआ है इसे शासन को भेजा जायेगा। जिससे वो होली के लिए रंग गुलाल, पिचकारी खरीद कर अच्छे से होली मना सके। पूरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बहनों की तरफ से भेंट दिया गया है।


