बेमेतरा

सट्टे का गढ़ बना बेरला स्कूली बच्चे भी चपेट में
02-Mar-2023 2:57 PM
सट्टे का गढ़ बना बेरला स्कूली बच्चे भी चपेट में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेरला, 2 मार्च।
नगर पंचायत बेरला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मे इन दिनो सटोरियों का बोलबाला है। खुलेआम सट्टे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत कुसमी, ग्राम खर्रा, सरदा, लेंजवारा सहित आसपास के क्षेत्र सट्टे की चपेट में है। नगर पंचायत बेरला में बेमेतरा मुख्य मार्ग में खुलेआम सट्टा पट्टी ली जा रही है। वहीं खाईवाल सिंडीकट बनाकर काम कर रहे हैं।

सट्टे के चक्कर में स्कूली बच्चे व आम लोग एक का नब्बे बनाने के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई बरबाद कर रहे हैं। सटोरियों पर कार्रवाई को लेकर शासन प्रशासन का रवैया ढुलमुल दिखता है। छोटी-मोटी कार्रवाई कर पुलिस विभाग द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। मामले मे बेरला थाना प्रभारी संतोषी ग्रेस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।

किसान नेता योगेश तिवारी का कहना है कि शासन-प्रशासन की मिलीभगत के बिना सट्टा चलाना संभव नहीं है। कार्रवाई की जानी चाहिये।
 


अन्य पोस्ट