बेमेतरा

पानी पाताल की ओर, 15 दिन में 80 फीट नीचे गया, डालना पड़ रहा अतिरिक्त पाइप
02-Mar-2023 2:16 PM
पानी पाताल की ओर, 15 दिन में 80 फीट नीचे गया, डालना पड़ रहा अतिरिक्त पाइप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मार्च।
जिला मुख्यालय में अभी से पेयजल सप्लाई के लिए लगाये गये पावर पंप का जल स्तर तेजी से रसातल की ओर जाने लगा है। शहर के सभी 21 वार्ड के पुराने कम गहराई वाले पावर पंप का सर्वे कर रिबोर कर गहराई बढ़ाने व पाइप लगाकर लेबल में इजाफा किया जा रहा है। शहर के पिकरी, मोहभटठा रोड, गौरवपथ में जलस्तर की समस्या नजर आने लगी है।

जानकारी हो कि जिला मुख्यालय के सभी 21 वार्ड में 245 पावर पंप के माध्यम से रहवासियों को पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। गर्मी के शुरूवाती दिनो में ही शहर में पूर्व की अपेक्षा 70 से 80 फीट तक जलस्तर नीचे जा चुका है। बीते 15 दिनों के दौरान ही शहर में इस तरह की स्थिति बनी है जिसकी वजह से सिंधौरी वार्ड, बाजार पारा व आसपास के इलाके में सप्लाई प्रभावित होने लगा है। जिसकी वजह से इन इलाको के 10 पावर पंपो में अतिरिक्त पाइप डालकर सप्लाई शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके आलावा शहर के अन्य पावर पंप का जलस्तर गिरने की वजह से 40 से 60 फीट नया पाइप डाला गया है।

दो स्थानों पर पाइप लाइन व गंदा पानी सप्लाई की समस्या
शहर के पिकरी, मानपुर वार्ड में नलों से गंदा पानी आने की वजह से सप्लाई पानी उपयोगी साबित नहीं हो पा रहा है। इसी तरह मोहभटठा रोड में नाली निर्माण के दौरान पाइप लाइन डैमेज होने की वजह से पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रहा है। इन स्थानों पर टैंकर से पेयलन सप्लाई किया जा रहा है।

3 पावर पंप शुरू करने के लिए रिबोर का सहारा
कम गहराई वाले पावर पंप को आने वाले गर्मी के दिनो में उपयोगी बनाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा रिबोर कराया जा रहा है। शहर के किसान भवन, गौरव पथ व एक अन्य स्थल पर गहराई बढ़ाने के लिए रिबोर कराया गया है जिससे प्रभावित इलाकों में नलों का धार बेहतर हो सके।

3 टैंकर से मांग बढक़र 12 टैंकर हुआ
पालिका द्वारा जलसंकट व जरूरतो को देखते हुए टैंकर से सप्लाई कर पेयजल उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है। शहर में आम तौर पर प्रत्येक दिवस लगभग 2 से 3 पानी टैंकर का औसत तौर पर जरूरत होती है पर इन दिनों पानी टैंकर से लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए फेरी की संख्या बढ़ा दिया गया है और शहर में प्रत्येक दिन 10 से 12 टैंकर पानी लोगों को पहुंचाकर उपलब्ध कराया जा रहा है।
 शहर का प्रभावित इलाका - मानपुर ,पिकरी, मोहभटठा रोड, गौरवपथ, सिधौरी, बाजार पारा, पावर पंप की संख्या 245 है। एक दिन में 10-12 पानी टैंकर की दरकार होती है।  किसान भवन के पास, गौरवपथ व अन्य स्थल पर रिबोर किया गया।

जल स्तर गिरकर 250 फीट से अधिक
बारिश के दिनों में वाटर रिचार्ज होने व जल दोहन कम होने की वजह से शहर का जलस्तर औसतन 160 से 180 फीट तक होता है पर अभी वर्तमान में 17 सें 18 दिनों में शहर का जलस्तर तेजी से नीचे चले जाने की वजह से जल स्तर गिरकर 250 फीट से अधिक हो चुका है। विभागीय तौर पर बताया गया कि शहर में लगभग 245 पावर पंप है जिससे लोगों को दैनिक उपयोग के लिए पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। इनमें से बीते 4 साल के दौरान खोदे गये ट्यूबवेल की गहराई 350 से 400 फीट नीचे तक है जिसकी संख्या लगभग 167 होना बताया गया है। इसके अलावा इससे पूर्व के ट्यूबवेल की गहराई 250 से 300 फीट तक की है जिनका वाटर लेबल तक पाइप लाइन पहुंचाने के लिए रिबोर का सहारा लिया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा इस तरह की स्थिति से बचाने के लिए समय रहते प्रयास किया जा रहा है। बहरहाल संभावित स्थिति को देखते हुए समय रहते फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े के बाद से शहर के पावर पंप का वाटर लेबल बढ़ाने के लिए पालिका द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
अभियंता पेयजल प्रभारी नगर पालिका संजय मोटवानी ने बताया कि शहर के पुराने पावर पम्प का पाइप बढ़ाया गया है, वहीं जहां पर अधिक समस्या है वहां पर रिबोर कराया जा रहा है। शहर में जल स्तर 70 फिट कम हुआ हैं।


अन्य पोस्ट