बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मार्च। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने मंगलवार को जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सर्वप्रथम जनचौपाल में आए आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और नियमानुसार उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किए कि पंचायत पदाधिकारियों द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की जांच करें एवं नरेगा अन्तर्गत संपादित कार्यां के समाजिक अंकेक्षण के दौरान पाई गई वित्तीय अनियमितता में राशि वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों के स्थाई जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाकर स्कूलों में वितरण करने एवं राजस्व दस्तावेज जांच कर प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी एवं रख-रखाव, गोमूत्र खरीदी, जियोटैगिंग एवं वर्मी खाद की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर उसकी स्थिति सुधार करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए आरक्षित भूमि के संबंध में चर्चा की एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर व्यवस्था करने, उन्होंने दवाई वितरण केन्द्र में पर्याप्त दवाइयों के स्टाक की उचित व्यवस्था करने को कहा।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन अन्तर्गत स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था संपूर्ण जिले में पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने के निर्देश दिए और विकासखण्डवार हैंडपंप एवं पाइप लाइन की समीक्षा की।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को सभी गौठान में बिजली की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए और नरवा योजना को प्रभावी तरीके से योजना बनाकर कार्य करने को कहा। बैठक में प्रभारी जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।


