बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मार्च। चौकी चंदनु अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया में एक ही परिवार के 9 सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए है। खाना खाने के बाद बीमार पडऩे वालो में एक 38 वर्षीय युवक व बच्चे शामिल है। सभी को बीती रात बीमार हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का उपचार जारी है।
गौरतलब हो कि ग्राम खम्हरिया के एक पटेल (मरार) परिवार में घर के बड़े बुजुर्ग की मृत्यु होने के बाद शोक कार्यक्रम के दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने सोमवार की रात्रि में सामूहिक रूप से पारिवारिक भोज किया था। जिसके बाद मंगलवार को तडक़े सुबह एक के बाद एक परिवार के सदस्यों को पेट दर्द और उल्टी दस्त होने लगी। जिन्हे परिजनों ने आनन-फानन में 108 की मदद से मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर मरीजों का उपचार चल रहा है।
वहीं उपचार पश्चात मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है। रात को सभी ने खाने में दाल, चावल व गोभी खाये थे जिसके बाद घर वालों को मंगलवार की सुबह 5 बजे से उल्टी व दस्त होने लगा जिसके बाद पंचराम पटेल, संदेश पटेल, सरिता पटेल, करन पटेल, पिंकी, प्रियांश कुमार, समीर, ज्योति संतोष पटेल, सोनू पटेल, कुमारी यामीनी को उपचार के लिये भर्ती किया गया है।


