बेमेतरा

अपने माता-पिता व गुरुजनों के सपनों को साकार करें - सांसद बघेल
28-Feb-2023 3:56 PM
अपने माता-पिता व गुरुजनों के सपनों  को साकार करें - सांसद बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 फरवरी।
समाधान महाविद्यालय बेमेतरा में नेहरू युवा केंद्र जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के तत्वाधान जिला स्तरीय आस पास पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संगठन ग्रामीण युवाओं के प्रतिभा विकास का कार्य करती हैं, जिसमें युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्यों योगदान के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में  डीके भारद्वाज, एआईसीसी मेंबर दिल्ली, अवधेश चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा उपस्थित रहे।  

महाविद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने कहा कि यदि समझ सही होगी तो विचार सही होगा और विचार सही हैं तो क्रियान्वयन अच्छी सार्थक होगी। नेहरू युवा केंद्र के संभाग प्रमुख नितिन शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र अच्छे विचार विषय को लेकर कार्य करता है। हर युवा को जीवन के उद्देश्य को निर्धारित कर जीना होगा तभी सफलता निश्चित होगी।भारत देश के हर युवा को यह सोचना होगा कि देश को किस दशा दिशा में लेकर जाना है, हर युवा के विचार उद्देश्य का आज पूरे देश को इंतजार है।

विशिष्ट अतिथि वीके भारद्वाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती गंगा की तरह पवित्र और पावन है छत्तीसगढ़ प्रेम से परिपूर्ण प्रदेश है। जीवन में तरक्की का मार्ग शिक्षा से ही प्राप्त होती है। शिक्षा वह धन है जिसमें जितना खर्च करोगे वह उतना ही बढ़ता है। समाधान का अर्थ जीवन के हर समस्या का निराकरण है सभागार में उपस्थित सभी लोगों को हिमाचल प्रदेश आने के लिए सादर आमंत्रित भी किए। इन्होंने छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के नारे के साथ अपना संबोधन पूरा किए। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा के अपने उद्बोधन में नेहरू युवा केंद्र जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ समाधान महाविद्यालय में पहली बार आने की बात को अपना सौभाग्य बतलाया और अपने आप को जनता के सेवक बतलाया और कहा कि आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त करें आने वाला समय आपका हो अपने अपने माता-पिता गुरुजन के सपनों को साकार करें, यही मेरा शुभकामना है। संसद की कार्रवाईयों को विस्तार से बतलाया। नेहरू युवा संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला।

 सहायक  प्राध्यापिका स्वीटी मलिक ने मिलेट्स के बारे में बताई संयुक्त राष्ट्र सभा ने 2023 वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है एवं 70 से अधिक देशाओ ने इसका समर्थन किया। विश्व मे भारत बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक है। साथ ही महाविद्यालय के संगीता अग्रवाल ने 20 के लक्ष्यों पर प्रकाश डाली और कही जी 20 का मुख्य थीम वसुधैव कुटुंबकम अर्थात एक पृथ्वी, एक परिवार, एक लक्ष्य जिसका मुख्य उद्देश्य बेहतर भविष्य के लिए एक समान उद्देश्य के लिए संपूर्ण विश्व को एक साथ लाने की दृष्टि से भारत के कार्यों का प्रतिनिधित्व करना है ताकि कोई विश्वयुद्ध ना हो और केवल एक विश्व हो कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी और सहायक अध्यापकों के द्वारा महिला सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन, नई शिक्षा नीति, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स,  के विषय को विस्तार से बतलाया गया

कार्यक्रम बीच महाविद्यालय के बीएड संकाय प्रशिक्षणार्थियों द्वारा करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अवधेश पटेल ने सभी अतिथियों का आभार प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ पी एल यादव, दिनेश पटेल, सुरेश पटेल, राजेश दीवान, अनिल माहेश्वरी, देवादास, होरीलाल, ललिता साहू, जिले के पत्रकार एवं समस्त सहायक प्राध्यापक और महाविद्यालय के विद्यार्थी दुर्ग जिले और बेमेतरा जिले से आए नेहरू युवा संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट