बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नांदघाट, 27 फरवरी। नवागढ़ ब्लॉक के मारो क्षेत्र के लोग लंबे समय से उपतहसील बनाने की मांग कर रहे थे जो पूरी हुई। शनिवार को संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मारो में उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया।
गुरुदयाल ने कहा नवागढ़ की पहचान मारो से उन फ्रेंड नगर पंचायत मारो के लोग की मांग अनुरूप उप तहसील कार्यालय स्वामी आत्मानंद स्कूल थाना चौकी का उन्नयन कर थाना के रूप में हुआ, साथ ही अस्पताल भी बनाया गया है।
संसदीय सचिव ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा की जनता लगभग 90 फीसदी किसान लोग खेती मुख्य व्यवसाय कृषि है, इसलिए किसानों की जरूरत को देखते हुए मारो में उप तहसील का शुभारंभ किया गया है। नवीन उप तहसील खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा सांस की योजनाओं के कामकाज में कसावट आएगी।
बंजारे ने कहा कि शासन योजनाएं और मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को आसानी से उपलब्ध होगी किसानों को खेती किसानी संबंधित समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष परमेश्वर मेरी ने की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ उमाशंकर बांधे जी नगर पंचायत मारो के उपाध्यक्ष आराध्य श्री ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू एवं समस्त पार्षदऔर बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
जो किसानों को आए दिन पटवारी और तहसील कार्यालय के लिए नाहन घर जाने के जो चक्कर लगाने पड़ते थे अब नहीं लगाने पड़ेंगे। आरोही मुख्य रूप से धान बेचने के लिए पंजीयन राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का निराकरण अतिक्रमण राजस्व नकल मुसलसल पुस्तिका आदि समस्याओं का निराकरण मारो में उप तहसील में ही होगा।
मारो को तहसील बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान संसदीय सचिव श्री बंजारे ने किसानों को भी किसान किताब एवं पुस्तिका हुआ प्रधानमंत्री आवास कहां गया देश का वितरण किया
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने बताया कि नवीन तहसील मारो के अंतर्गत 17 ग्राम पंचायत 30 गांव 2 राजस्व निरीक्षक और 9 पटवारी हल्का शामिल है।
अब मारो तहसील में आय जाति वाह निवास प्रमाण पत्र बनाने के साथ अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। उप तहसील खुलने से ग्रामवासियों को सुविधा होगी राजस्व में जुड़े मामले भी तेजी से निपटाए जाएंगे।


