बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 फरवरी। शहर के बेसिक स्कूल मैदान में शनिवार को जिला ठेठवार यादव समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर अहरी नृत्य प्रतियोगिता हुई। किसान नेता योगेश तिवारी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उन्होंने श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना किया। इसके बाद समाज के लोगों ने अतिथियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज का हमेशा स्नेह मिलता रहा है। इसके लिए यादव समाज का हमेशा आभारी रहूंगा। यादव समाज मेहनतकश समाज है, सभी के स्वास्थ्य की चिंता करने वाले समाज है। यादव समाज का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व है। समाज में शिक्षा की अलख जगी है।अब समाज के लोग उच्च शिक्षा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं, ऐसे में समाज के युवा डॉक्टर, इंजीनियर समेत अन्य बड़े पदों पर पहुंच कर समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। यादव समाज गो भक्त, गो पालक समाज है। यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है। श्रीकृष्ण ने धर्म व सत्य का साथ दिया। हम सभी को उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर गुलेंद्र यादव, सीताराम यदु, रामसिंग यादव, जितेंद्र यदु, संतोष यदु, अजोर यदु, भूनेश यदु, बसंत यदु, विजय यादव, रविनारायण, पुहुप राम यदु, समलिया यादव, दाऊराम यादव, परानद यादव, नरोत्तम यदु, रमन यदु, बिहारी लाल यादव, हीरालाल यादव, गोविन्द यदु, भागीरथी यदु, सतीश यदु, पार्थ यदु, गौकरण यादव,रामकृष्ण यदु, रजवा यदु आदि उपस्थित थे।


