बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 फरवरी। नगर में हाईवा व बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में घायल तीनों बाइक सवार को इलाज के लिए परपोड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज के दौरान घायल भागवत गौड़ (35) ग्राम कुर्कमुर्दा की मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल जोगी यादव (30) व गुलाब साहू (22) ग्राम साल्हे खुर्द का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार घायल तीनों युवक बाइक पर निजी काम से परपोड़ी आए हुए थे। दोपहर करीब 1 बजे परपोड़ी से ग्राम साल्हे खुर्द लौटने के दौरान नगर के प्रवेश द्वार के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही हाईवा से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए परपोड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ अपराध कर लिया है।
हाईवा को जब्त कर चौकी में खड़ा किया गया है। जिला अस्पताल दुर्ग में पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


