बेमेतरा

तीन विद्यार्थियों को ओलंपियाड परीक्षा में गोल्ड मेडल
24-Feb-2023 3:14 PM
तीन विद्यार्थियों को ओलंपियाड परीक्षा में गोल्ड मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 फरवरी।
राष्ट्रीय खगोल विज्ञान व विज्ञान व ओलंपियाड की परीक्षा में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के तीन छात्रों ने गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। इन छात्रों को रैंक के आधार पर नासा (यूएसए अमेरिका), इसरो व जर्मनी की हवाई यात्रा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कक्षा सातवी से पुश्केश्वर निर्मलकर पिता डॉ. रामकुमार रजक दशरंगपुर, कक्षा छठवीं से योगेश चन्द्राकर पिता हेमलाल चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत जांता, कक्षा दूसरी से विनय चन्द्राकर पिता-विजय चन्द्राकर चयननित हुए हैं। विद्यार्थियों को संसदीय सचिव, विधायक गुरुदयाल बंजारे के द्वारा गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय खगोल विज्ञान, विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा के तहत द्वितीय चरण की परीक्षा 27 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित होने जा रही है। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्रथम चरण में कुल साठ विद्यार्थियों ने ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से तीन बच्चों का द्वितीय चरण के लिए गोल्ड मेडल के साथ में चयनित हुआ हैं। संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने कहा है कि ऐसे आयोजन व इस तरह से कंपटीशन, ओलम्पियाड एग्जाम दिलाने से छात्रों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। प्राचार्य के सुपुत्र भी डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल में पढ़ाई कर सबसे कम उम्र के वैज्ञानिक बन कर अल्बर्ट आइंस्टाइन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पीएचडी कर वर्ड रिकॉर्ड बनाए हैं

इस आयोजन में डीएवी स्कूल से वरिष्ठ शिक्षक ललित देवांगन, अखिलेश पटेल, निशु गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी, यामिनी मानिकपुरी, रमेश कुमार, कैलाश सिंह, आयुषी जैन,गोविंद साहू, निक्की चन्द्रवंशी, विक्रम वर्मा, दीपिका वर्मा, किरण साहू, मनीषा सोनी, वैभव मिश्रा, सुखदेव, विजय, नरेश, गीता साहू के साथ माता- पिता व अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दिए।
 


अन्य पोस्ट