बेमेतरा

नवदुर्गा का रूप धरकर आंबा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
23-Feb-2023 3:18 PM
नवदुर्गा का रूप धरकर आंबा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

बेमेतरा, 23 फरवरी। जिला मुख्यालय में बीते 6 फरवरी से हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुुधवार को नवदुर्गा रूप धारण कर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराई।
प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर है, जिसके समर्थन में जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लाक में हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के साथ सभी तहसील धरने पर बैठे है, जिसमें समर्थन में 17वें दिन कार्यकर्ताओं ने अनूठा विरोध दर्ज कराया है। आज मां नवदुर्गा के नवरूप धारण कर धरना प्रदर्शन करते हुए नवरुपों के साथ शहर में रैली निकालकर मुख्य चौक-चौराहा होते हुए रैली निकाली। मांग पूरा करने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष विद्या जैन ने कहा कि नारियों में भारी रोष व्याप्त किया है। सरकार आने वाले दिनों में अपने वादा पूरा नहीं करती है तो इसी तरह नारी जाग जाएगी। जिसका परिणाम सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वहीं जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह हड़ताल पर बैठे रहेंगे और विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार को उनके किए गए वादों को याद दिलाते रहेंगे। बिते 6 फरवरी से सहायिकाओं व कार्यकताओं के हडताल पर जाने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों में ताला जड़ा हुआ है।
 


अन्य पोस्ट