बेमेतरा
4 गंभीर को रायपुर भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 फरवरी। थाना क्षेत्र के ग्राम सिरवाबांधा में बारातियों से भरे मालवाहक के पलटने से 12 बाराती घायल हो गए। यह हादसा दोपहर करीब 3.30 बजे बारात पदुमसरा जानेेे के दौरान हुआ। घायलों को उपचार के लिए संजीवनी एंबुलेंस समेत अन्य साधनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को हायर संस्थान रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के मानपुर पिकरी वार्ड से वर्मा परिवार लडक़े की बारात लेकर ग्राम पदुमसरा जा रहे थे। 12 बाराती मालवाहक वाहन छोटा हाथी में सवार होकर जा रहे थे। चालक आकाश बंजारे तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। इस दौरान बारातियों ने वाहन तेज चलाने को लेकर कई बार चालक को ठोका, लेकिन चालक मनमानी करते हुए रफ्तार कम नहीं की। नतीजतन ग्राम सिरवाबांधा के पास वाहन पलटने से उसमें सवार सभी 12 बाराती समेत चालक घायल हो गया।
राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस व संजीवनी एंबुलेंस को दी । राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में लीला साहू (13), योगेंद्र(8), भरत साहू (13), तिलेन्द्र साहू (12), भीखम (40), अजय साहू (13), रवि वर्मा (20), दीनू वर्मा(22), आशीष निर्मलकर, रोहित, केशव, विजू वर्मा, चालक आकाश बंजारे घायल हो गए। इनमें 4 गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया।


