बेमेतरा

संत रविदास ने समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाया- योगेश
23-Feb-2023 2:37 PM
संत रविदास ने समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाया- योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेरला, 23 फरवरी।
मुख्य अतिथि योगेश तिवारी किसान नेता ने कहा कि संत रविदास ने समाज में अपने संदेश से ऊंच-नीच, छोटे बड़े भेदभाव को मिटाया। रविदासजी की जयंती के दिन अमृतवाणी गुरु रविदासजी को पढ़ी जाती है, और गुरु के चित्र के साथ नगर में एक संगीत कीर्तन जुलूस निकाला जाता है। इसके अलावा श्रद्धालु पूजन करने के लिए नदी में पवित्र डुबकी लगाते हैं। 

हर साल, श्री गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर, सीर गोवर्धनपुर, वाराणसी में एक भव्य उत्सव के अवसर पर दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं आते और आज पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। कार्यक्रम में कन्हैया लाल लहरे जिला अध्यक्ष दुर्ग मेहर समाज, खेमराज बाकरे विशिष्ट अतिथि, नीलम खरे परिक्षेत्रीय मेहर समाज अध्यक्ष धमधा, जितेन्द्र कुमार साहू जनपद पंचायत सदस्य धमधा, भूपेश्वरि राय सरपंच ग्राम पंचायत दारगांव, रामचंद्र लहरे जिला कोषाध्यक्ष दुर्ग, कुमार पाठक जिला सचिव दुर्ग, कृपा राम रात्रे शिक्षक दारगांव, दाऊ राम यादव जिला गौशाला अध्यक्ष दारगांव, पुजारी संतु लहरे,ग्रामीण सलाहकार डी आर लहरे (पटवारी), सी आर लहरी (टीआई), एफ आर लहरे (पूर्व शिक्षक), बीएल लहरे (पूर्व शिक्षक), मोहन लाल घटनागर, धनसिंग लहरे (पूर्व अध्यक्ष), कुंवर सिंह लहरे आदि उपस्थित थे।

सक्रिय सदस्य गण राम तुरकाने अध्यक्ष, रूप सिंह उपाध्यक्ष, सुकालु राम लहरे कोषाध्यक्ष, सनत लहरे सचिव, बेदराम लहरे सहसचिव, परेटन लहरे , सदस्यगण बुधारू लहरे, भुक्लू लहरे, शांति, पुरण, घषिया, काशीराम, प्रेमशिंग, बाबूराम, खेलन सन्तोष, पवन, दिलीप, विजय, कृष्णकुमार, दीपक, दिलेश्वर, उत्तम, योगेंद्र, युवराज, अनिल, मितेश, टीकम, राजू, महेंद्र, नरेंद्र, रूपेंद्र तुरकाने, शिवकुमार, अजय, गुलजार, सुरजीत, चमन, पंकज, चंद्रप्रकाश, छोटे बड़े दीनू, दीपेश आदि उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट