बेमेतरा

कर्म अनुसार फल की प्राप्ति - छाबड़ा
23-Feb-2023 2:37 PM
कर्म अनुसार फल की प्राप्ति - छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 फरवरी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ताला, बहिंगा व मटका में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण सम्मेलन एवं शिलान्यास समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

विधायक ने ग्राम ताला में सांस्कृतिक मंच पर 02 लाख एवं नंदी चौरा निर्माण कार्य 50 हजार का शिलान्यास व ग्रामीणों की मांग पर गौरी-गौरा चबूतरा निर्माण कार्य 50 हजार रुपए एवं ग्राम बहिंगा में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 02.50 लाख रुपए की घोषणा किया। 
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि श्री रामचरितमानस एक अद्भुत ग्रंथ है, इससे संसार के समस्त समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। गोस्वामी तुलसीदास ने कर्म की प्रधानता को चिन्हाकित करते हुए लिखा है कि करम प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहिं सो तस फल चाखा अर्थात हमारे जीवन में कर्म की प्रधानता है मनुष्य जैसा कर्म करता है उसे उसके अनुरूप ही फल की भी प्राप्ति होती है।

इस अवसर पर मिथललेश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राजकुमार बंजारे, अनिल यदु, संदीप खरे, खूबी ध्रुव, संध्या ठाकुर, शैलेन्द्र साहू, मगला यादव, लीलाधर, शिवकुमार, गोवर्धन यदु, आत्माराम मिश्रा, रामधार यादव, खेलन साहू,बलदेव यादव, सुनील बंजारे, अमित वर्मा, मंतराम साहू, लेखराम निषाद, वेदप्रकाश वैष्णव, भूनेस्वर साहू, भागवतदास वैष्णव, जगदीश दास वैष्णव, सनतराम साहू,तिलक निषाद, राधेश्याम निषाद, सीताराम निषाद, कलाराम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट