बेमेतरा

शासकीय कार्यालयों के लिए सामानों की खरीदी अब सी-मार्ट से
22-Feb-2023 3:12 PM
शासकीय कार्यालयों के लिए सामानों की खरीदी अब सी-मार्ट से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 फरवरी।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधीश ने समय-सीमा के तहत लंबित प्रकरणों की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो-जो घोषणाएं किए और निर्देश दिए हैं, उनको शीघ्र ही पूर्ण करें। सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता से लेकर कार्य करें। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सामाजिक भवनों के लिए जो भूमि का आवंटन करना है उसे भी समय-सीमा पर पूर्ण करें साथ ही विद्यार्थियों के स्थायी जाति एवं निवास प्रमाणपत्र जारी कर शिक्षा विभाग के समन्वय से स्कूलों में वितरण करें। उन्होंने कृष्ण कुंज के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए विभाग द्वारा पौधों की सिंचाई नियमित रूप से कराई जाए और समय समय पर आवश्यकता अनुरूप पौधों को खाद उपलब्ध कराएं।

जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रखने एवं दवाई वितरण केन्द्र में पर्याप्त दवाइयों के स्टाक और वैरायटी की उचित व्यवस्था करने को कहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तैयार होने वाले उत्पादों को अच्छा बाजार दिलाने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधीश ने रीपा में उत्पादित सामग्री को सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय करने को कहा और शासकीय कार्यालय में उपयोग होने वाले आवश्यक सामग्री का क्रय सी-मार्ट से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्मी के दिनों में पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए विकासखण्डवार जनपद पंचायत सीईओ से हैंडपंप की जानकारी ली और ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में पाइप लाइन की समीक्षा की तथा ग्राम पंचायतों में लगे सोलर पम्प की भी जानकारी ली और बिगड़े हुए पम्पों को संधारित करने के निर्देश दिए।  केन्द्रों में रेडी टू ईट और सखी वन स्टाप सेंटर में स्टाफ की उपलब्धता की भी समीक्षा की। खाद्य विभाग के अधिकारी को धान उपार्जन केन्द्रों से उपार्जित धान को शीघ्र ही उठाव करने के निर्देश दिए।

 उप संचालक कृषि को फसल बीमा की राशि किसानों को समय पर उपलब्ध कराने को कहा और बीमा कम्पनी के अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित रह कर किसानों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट