बेमेतरा

स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाईयां छू रहा है - आशीष
22-Feb-2023 3:06 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाईयां छू रहा है - आशीष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  22 फरवरी।
शासकीय उत्तर बुनियादी शाला एवं अभ्यास शाला सीबीएसई इंग्लिश के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल परिसर में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मैं भी इस विद्यालय का छात्र रहा हूं। मैंने इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया है। स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी होती है। यहां विद्यार्थी न केवल शिक्षित होता है, बल्कि संस्कारवान भी बनता है। वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन न केवल स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच है, बल्कि प्रतिभाशाली बच्चों के हुनर को निखारने का भी मंच है। आज समाज टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें और उन्हें शिक्षा के लिए अवसर उपलब्ध कराएं ।

इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, अरुण खरे ब्लाक शिक्षा अधिकारी, रानी सेन, लक्ष्मीनारायण साहू, राजू साहू, रमेश तिवारी प्रधान पाठक, चेतन वर्मा, मनोज निषाद, लक्ष्मी बघेल, संतोष वैष्णव, प्रकृति तिवारी, दुर्गेश पटेल, योगेश दीवान समेत अभिभावक उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट