बेमेतरा

भारी वाहन ने कार को मारी ठोकर, 7 गंभीर
21-Feb-2023 3:21 PM
भारी वाहन ने कार को मारी ठोकर, 7 गंभीर

बारात से लौट रहे थे, एनएच पर हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 फरवरी।
नेशनल हाईवे पर बीती रात पथर्रा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से कार में सवार 7 व्यक्ति घायल हो गये। बारात से वापस बेमेतरा आ रहे कार सवार लोगों में से 7 गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।
घायलों में ज्यादातर लोग शहर के वार्ड 20 गोटिया पारा के निवासी है जो कार में सिमगा ब्लाक के ग्राम कनकी बारात गये थे।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सिमगा मार्ग में बीती रात ग्राम पथर्रा के पास सिमगा की ओर से बेमेतरा आ रही कार को भारी वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें ड्राइवर समेत व सवार सभी लोग घायल हो गये। वाहन चालक सोनू वर्मा गोडगीरी के सिर, पैर, पेट में चोट पहुंचा है, वहीं अन्य सवारियो में जय वर्मा के हाथ, अमिताभ वर्मा के पेट व कमर, डोमार वर्मा के आंख के पास व दोनों हाथ, राजा वर्मा के सिर व चेहरा, लोचन वर्मा के सिर, सुमन वर्मा के दाढ़ी व हाथ, अश्वनी सोनी के सिर ,चेहरा व हाथ में चोट पहुंचा है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में निजी वाहन से लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रायपुर रेफर किया गया है।
नेशनल हाईवे में बेमेतरा-सिमगा मार्ग में पूर्व की अपेक्षा वर्तमान समय में हादसे अधिक होने लगे हैं। बीते 6 माह का रिकार्ड देखा जाये तो इस मार्ग पर 10 सेे अधिक मौत सडक़ हादसे में हुए है।

हादसे के दौरान कवर्धा के लोग भी वाहन से गुजर रहे थे, जिनके द्वारा घायलों का मदद कर बाहर निकलवाने के बाद वाहनों से उपचार के लिए सभी को जिला अस्पताल रवाना किया गया। जहां पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद उचित उपचार के लिए मेकाहरा रायपुर रेफर किया गया। दुर्घटना ग्रस्त वाहन वार्ड 3 निवासी युवक के होने की बात सामने आयी है। वहीं दुर्घटना के बाद शादी की खुशी घायलों की कुशल क्षेम को लेकर चिंता में बदल गई।

आरटीओ व पुलिस की मौजूदगी
सिमगा बेमेतरा मार्ग में वाहन जांच के नाम पर ग्राम राका कठिया और जेवरा के मध्य आरटीओ का एक अमला 24 घंटे तैनात रहता है। इसके आलावा नया बायपास के पास बेमेतरा पुलिस की टीम भी जांच में व्यस्त नजर आती है। ग्राम तिरैया में भी चेकिंग पोस्ट है। इन सबके बावजूद भी बेतरतीब तरीक से सडक़ पर दौड़ते वाहनों पर अंकुश लगाया जाना मुश्किल हो गया है।
 


अन्य पोस्ट