बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 फरवरी। आगामी महीने में होने वाले बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों में पहली बार बोर्ड परीक्षा होगी। जिले के ग्राम गाडामोर, कुसमी व कटई को नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसके साथ ही जिले में बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढक़र 76 हो गया है।
जानकारी के अनुसार आगामी 1 मार्च से प्रारंभ होने वाले बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले को इस बार तीन नये परीक्षा केन्द्र का सौगात मिला है। जिले के नवागढ़ ब्लाक में दो नये केन्द्र कटाई और गाड़ामोर व बेमेतरा ब्लाक में एक परीक्षा केन्द्र कुसमी शामिल है। पूर्व सत्र के दौरान 73 परीक्षा केन्द्र था जो अब बढक़र 76 हो गया है। जहां पर एक मार्च से 31 मार्च तक होने वाले 12 वीं व 2 मार्च से 24 मार्च तक होने वाले 10 वीं की परीक्षा में पहली दफा परीक्षा दिलायेंगे। 10वीं में 12792 व 12वीं 11277 में परीक्षार्थियों की संख्या।
निर्धारित परीक्षा केन्द्र
76 (नवीन परीक्षा केन्द्र - कटई, गाड़ामोर, कुसमी)
गोपनीय सामग्री वितरण की तिथि 24 एवं 25 फरवरी को सुबह 10 बजे शा.बा.उ.मा.वि.बेमेतरा में रखी गई है।
गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण 24 को होगा
बोर्ड द्वारा जारी हुआ बोर्ड परीक्षा के गोपनीय समाग्री का वितरण स्थानीय शासकीय आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल बेमेतरा में 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से किया जायेगा। वहीं जिन परीक्षा केन्द्रों में 100 परीक्षार्थीयों से कम संख्या होगा वहां पर एक ही दिन में सामग्राी वितरण किया जायेगा। अधिक संख्या होने पर दो दिन तक सामग्री वितरण किया जायेगा। गोपनीय परीक्षा सामाग्री वितरण वितरण के दौरान विडीयोग्राफी होगी।
2 उडऩदस्ता दल का होगा गठन
परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर दो दल का गठन किया जायेगा जिसमें एक दल शिक्षा विभाग का होगा जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ व दो अन्य सदस्य होंगे। वहीं दूसरा दल जिला प्रशासन द्वारा गठित किया जायेगा जिसमें अपर कलक्टर, समन्वयक व दो अन्य सदस्य शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी कर मानिटरिंग किया जायेगा।
हाई स्कूल परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक, हायर सेकण्डरी परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक होगा।


