बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 फरवरी। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के अनुशंसा पर कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत विभिन्न विकास कार्यां के लिए 85 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत बीजा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन का मरम्मत निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, बीजा के यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, बीजा में शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गोड़मर्रा में रविदास पारा में भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत राखी के शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, राखी के गड़रिया पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत घिवरी में शीतला मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत मुसवाडीह के आश्रित ग्राम जाता में मंच में टाईल्स लागाने हेतु एक लाख रुपये, ग्राम पंचायत अगरी के अनुसूचित जाति मोहल्ला में मंच एवं सह कक्ष निर्माण के लए 3 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत केशतरा के आश्रित ग्राम बगलेड़ी में मंच निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत उमरावनगर में जैतखाम के पास चबूतरा निर्माण व टाइल्स एवं ग्रील लगाने के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बरगड़ा के गौठान के पास चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख रुपये, ग्राम पंचायत बोरतरा के महामाया मंदिर के पास कक्ष निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन कार्यां के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत परसबोड़ के शासकीय हाई स्कूल में आहाता निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन अभियंता ग्रा.यां.से.सं. को बनाया गया है।
कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाने के निर्देश दिए हैं।


