बेमेतरा

क्रिकेट प्रतियोगिता में योगेश हुए शामिल
17-Feb-2023 7:33 PM
 क्रिकेट प्रतियोगिता में योगेश हुए शामिल

बेमेतरा, 17 फरवरी। जेसीसी क्रिकेट क्लब झलमला में ग्रामीण क्रिकेट प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल हुआ। इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।  प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्रामझलमला  व निनवा के मध्य खेला गया।  जिसमें झलमला की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीत दर्ज की।  इस दौरान मुख्य अतिथि योगेश तिवारी ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत और आस्ट्रेलिया प्रतियोगिता में भारत की बेटों ने मैच टेस्ट मैच जीता है। यह जीत सभी उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा है। भारतीय टीम कई ऐसे खिलाड़ी है जो बहुत जो अभावों के बावजूद अपने संघर्ष व मेहनत की बदौलत भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है।


अन्य पोस्ट