बेमेतरा

सोना-चांदी के जेवर समेत 3 गिरफ्तार
15-Feb-2023 2:53 PM
सोना-चांदी के जेवर समेत 3 गिरफ्तार

दिन में रेकी कर रात में चोरी करते थे, 5 लाख के जेवरात जब्त 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15फरवरी।
चोरी के 4 मामलों को सुलझाते हुए कोतवाली पुलिस ने 5 लाख कीमत के सोना-चांदी जेवरात समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। आरोपी गणेश ऊर्फ दादू देवार (19), नकुल देवार (19) एवं 1 नाबालिग निवासी कवर्धा के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि जिले के थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया। जो इन मामलों की गहनता से विवेचना कर रही है। कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी टीकम सिंह वार्ड 17 संतोषी मंदिर के पास बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30-31 जनवरी की मध्य रात्रि को दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे 03 नग ब्लुटूथ 4500 रुपए एवं एक चार्जर 1 हजार रुपए कुल 5500 रुपए को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरी  सभी आरोपी कबाड़ी का कारोबार करते हैं, जो गली-गली में घूम कर कबाड़ खरीदते हैं। दिन में रेकी करने के बाद रात को सूने घरों में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिला मुख्यालय में बीते दिनों हुई कई बड़ी चोरी की वारदात अभी भी अनसुलझी है। हालांकि पुलिस की ओर से चोरी के कई प्रकरणों में खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है। अपचारी बालक को किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, हेमंत साहू, छत्रपाल डहरिया, गोपाल राजपूत, पवन सिंह, गोपाल ध्रुव, आरक्षक मुकेश माहिरे, शिवकुमार सेन, मनीष मिश्रा आदि शामिल थे।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा 

प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। विवेचना के दौरान टेक्निकल टीम की मदद एवं मुखबिर आरोपी गणेश, नकुल एवं अपचारी बालक को कारेसरा चौक बेमेतरा से संदिग्ध हालत में घूमते पाए जाने से घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया।

आरोपियों से जेवरात जब्त
आरोपियों ने थाना नवागढ़ एवं खम्हरिया में दर्ज मामलों में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी का पायल 25, चांदी का चाबी रिंग 6, चांदी का बाजू बंद 3, चांदी का करधन 2, चांदी का बिछिया 16, सोने का मंगलसूत्र 1, सोने का नथ 2, सोने का कंगन 2, सोने का झुमका 2, हेडफोन 2, मोटर सायकल 2 कुल कीमत 5 लाख को जब्त किया गया। 

 


अन्य पोस्ट