बेमेतरा

जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 53 आवेदन मिले
11-Jan-2023 8:12 PM
जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 53 आवेदन मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जनवरी। कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने मंगलवार को साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 53 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में अपनी समस्या लेकर आये हुए नागरिकों को समय-सीमा पर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में रद्द किये गये धान की टोकन को पुन: जारी करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद नियुक्ति आदेश जारी करने, समय पर मानदेय का भुगतान नहीं करने, ग्राम पंचायत छीतापार के वार्ड नं. 1 में क्रांक्रीटीकरण कार्य में लापरवाही बरतने के संबंध में, राजस्व त्रृटि में सुधार करने, ग्राम पंचायत रजकुड़ी में नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने के संबंध में, प्रधानमंत्री आवास दिलाने के संबंध में, अतिक्रमण हटाये जाने, धान की फसल काटकर चोरी कर ले जाने के संबंध में, मुआवजा राशि प्रदान करने, नया राशन कार्ड बनवाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।


अन्य पोस्ट