बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। भारी भरकम बिजली बिल की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल रही है। बिजली विभाग दावे के विपरीत उपभोक्ता परेशान हैं और बिल में सुधार करने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इस संबंध में साजा विधानसभा के ग्राम खुरसबोड के ग्रामीण विभाग की ओर से भेजे गए अनाप-शनाप बिजली बिल को कम करने की मांग को लेकर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी परेशानियों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि विभाग की ओर से भेजे गए बिल के सुधार के लिए विभाग के चक्कर लगा कर थक चुके हैं, बावजूद अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। बिजली बिल पटाने पर असमर्थता जाहिर करने पर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है।
मीटर रीडिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करें
उपभोक्ताओं ने बताया कि मीटर रीडरों की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। रीडिंग में कोताही बरती जा रही है। रीडर कई महीने रीडिंग के लिए नहीं पहुंचना सामान्य बात है, लेकिन कई उपभोक्ताओं ने बताया कि करीब साल भर तक रीडर मीटर रीडिंग के लिए नहीं पहुंचे हैं। ऐसी स्थिति में विभाग की ओर से अनाप-शनाप बिजली बिल भेजा जा रहा है जो पटाने में असमर्थ हैं। विभाग को मीटर रीडिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करना पड़ेगा ताकि उपभोक्ता को हर माह बिजली का बिल मिले ताकि उसे पटाने के साथ शासन क ी ओर से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ मिले।
बिल नहीं पटाने पर इन उपभोक्ताओं की काटी बिजली
उपभोक्ता नरेंद्र कुमार को 20,810 रुपए, चंद्र प्रकाश साहू को 16,510, जयकिशन पात्रे 13,080, श्रवण कुमार 38,600, तोप सिंह पाटील 27,775 मोतीलाल 21,040, कांति 26,500, प्रेम दास वैष्णव 8,550 रुपए समेत अन्य उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिजली बिल भेजा गया है । बिल नहीं पटाने की स्थिति में इन उपभोक्ताओं को कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की गई है। बिल सुधारे बिना काटे जा रहे हैं कनेक्शन ज्ञापन सौंपने के दौरान नरेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश साहू, जय किशन पात्रे, श्रवण कुमार, तोप सिंह पाटिल, मुखी लाल, कांति, प्रेम दास वैष्णव समेत अन्य उपभोक्ता उपस्थित थे । ग्रामीणों ने बताया कि उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल भेजे जा रहे हैं । इन बिलों को सुधारे बगैर कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की जा रही है । गांव में 50-60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। जिससे उपभोक्ता और उनके परिवार के लोग काफी परेशान हैं।
सब स्टेशन में अधिकारी से संपर्क साधे
ग्रामीणों ने बिल के सुधार होने तक कनेक्शन विच्छेद नहीं करने का आग्रह किया है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है । ग्रामीणों को अनाप शनाप बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे उनके माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। ग्रामीणों ने कहा किसानों व मजदूर वर्ग को इस प्रकार के बिल जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।बेमेतरा डिवीजन के कार्यपालन यंत्री जेएस भटनागर का कहना है कि उपभोक्ता बिजली बिल सुधार करने संबंधित सब स्टेशन में जाकर अधिकारी से संपर्क साधे। बिल में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार किया जाएगा अन्यथा उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
मीटर रीडिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने अधिकारी से जानकारी ली जाएगी।
शिकायतों का निराकरण किया जा रहा
दाढ़ी-सबडिवीजन के एई जीपी बंजारे ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत का निराकरण किया जा रहा है। किसी प्रकार की त्रुटि होने को सुधार किया जाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित मीटर रीडिंग हो रही है।


