बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के अनुशंसा पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 20 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दिए है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत घिवरी में दुर्गा मंदिर के पास सार्वजनिक कक्ष निर्माण हेतु 6 लाख रु, ग्राम पंचायत बेलतरा में महामाया मंदिर के पास सार्वजनिक कक्ष निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रु, ग्राम पंचायत संबलपुर में सतनामी पारा में चबूतरा के ऊपर ग्रील एवं टाइल्स लगाने हेतु 50 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत सहसपुर में 150 मिमी. नलकूप खनन एवं मोटर पंप (3एचपी) असेंबली पाइप केबल स्टार्टर सहित फिटिंग कार्य (3 नग) हेतु 4 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत हाटरांका में 150 मिमी. नलकूप खनन एवं मोटर पंप (3एचपी) असेंबली पाइप केबल स्टार्टर सहित फिटिंग कार्य (1 नग) हेतु एक लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत गातापार में 150 मिमी. नलकूप खनन एवं मोटर पम्प (3एचपी) असेम्बली पाईप केबल स्टार्टर सहित फिटिंग कार्य (1 नग) हेतु एक लाख 50 हजार रुपये एवं ग्राम पंचायत गाड़ाडीह के आश्रित ग्राम रुसे में 150 मिमी. नलकूप खनन एवं मोटर पंप (3एचपी) असेंबली पाइप केबल स्टार्टर सहित फिटिंग कार्य (1 नग) हेतु एक लाख 50 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी कार्य. अभि. लो. स्वा. यांत्रिकी सेवा संभाग (पीएचई) बेमेतरा को बनाया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निष्पादित कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रूप से कार्यस्थल पर लगाने के निर्देश दिए हैं।


