बेमेतरा
ऑनलाइन फार्म भरने 5 दिन शेष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा के फार्म जमा करने की तिथि को तीसरी बार बढ़ा दिया है। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए अब विद्यार्थियों को पांच गुना विलंब शुल्क यानी 500 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। विवि ने विलंब शुल्क की राशि को बढ़ाया है। तिथि संशोधन के बाद अब विद्यार्थी 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। इसके बाद 13 जनवरी तक आवेदन की हार्डकॉपी परीक्षा केंद्रों में जमा करनी होगी।
इससे पहले विवि ने वार्षिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 2 जनवरी तक बढ़ाई थी, लेकिन इसके बाद भी कई विद्यार्थियों ने फार्म नहीं भरा। तिथि गुजर जाने के बाद विवि पहुंचकर आवेदन के लिए मिन्नत करने लगे। बाद में विवि प्रशासन ने फार्म विंडो को दोबारा शुरू करने का फैसला किया, लेकिन साथ में विलंब शुल्क की राशि को 5 गुना कर दिया गया। वहीं यह पहली बार होगा, जब हेमचंद विवि इतना अधिक विलंब शुल्क वसूलेगा।
पहले सौ फिर दो सौ रुपए शुल्क
ऑनलाइन आवेदन के दौरान तय तिथि तक फार्म भरने वालों से विवि ने कोई विलंब शुल्क नहीं वसूला, लेकिन तिथि गुजरने के बाद सबसे पहले विलंब शुल्क सौ रुपए किया गया। इसके बाद इसे बढ़ाकर 2 जनवरी तक दो सौ रुपए किया गया। इसके बाद भी विद्यार्थी नहीं मानें तो शुल्क में पांच गुना बढ़ोतरी हुई। बता दें कि इस साल अब 1.72 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन कर दिया है।
पहली बार नया फार्मूला
विलंब शुल्क दोगुना कर परीक्षा के ऑनलाइन फार्म भरवाने का यह फार्मूला हेमचंद विवि ने पहली बार लॉन्च किया है। विवि के आला अधिकारियों के मुताबिक लापरवाही बरतकर समय रहते परीक्षा आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी यदि परीक्षार्थी आवेदन नहीं करते हैं तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
मार्च में शुरू होंगी परीक्षाएं
वार्षिक परीक्षाएं मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होंगी। विवि थ्योरी पेपर से पहले प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी में कराएगा। इस संबंध में विवि ने सभी महाविद्यालयों को निर्धारित समय पर प्रायोगिक एवं थ्योरी परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। थ्योरी परीक्षाएं होली के बाद शुरू हो जाएंगी। वार्षिक परीक्षाओं में इस वर्ष 2 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
कैसे करेंगे आवेदन -
विवि प्रशासन ने बताया है कि कॉलेजों में पढ़ रहे नियमित विद्यार्थी प्रवेश के दौरान इस्तेमाल की गई यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा मुख्य परीक्षा के आवेदन करने लॉगइन कर सकेंगे। स्वाध्यायी विद्यार्थियों को नए सिरे से यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। आवेदन के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा जिसे पोर्टल पर डालने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। विवि ने साफ चेताया है कि इंटरनेट कैफे से आवेदन करने के समय भी इस बात का ध्यान रखें कि हर जगह विद्यार्थी का मोबाइल नंबर ही डाला जाए।
परीक्षार्थियों की संख्या घटी
वार्षिक परीक्षा को देखते हुए इस बार बेमेतरा जिले से परीक्षार्थी घट गए हैं। करीब 17 फीसदी कि गिरावट आई है। इसको देखते हुए हेमचंद विवि को इस बार जिले में उपक्रेंद्र बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेमेतरा जिले के विद्यार्थियों के लिए कोरोना के बाद यह पहली ऑफलाइन परीक्षा होगी।
रीडिंग हैबीट छूटी
विवि दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षाएं करा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की रीडिंग-राइटिंग छूट चुकी है। उनको अबकी बार दोगुनी प्रैक्टिस के साथ परीक्षाएं देनी होंगी।
फार्म हेल्पलाइन नंबर
9713387094, 7225940167


