बेमेतरा

महत्वपूर्ण कार्य और अति आवश्यक कार्य को पहचाने - नरेश
07-Jan-2023 3:11 PM
महत्वपूर्ण कार्य और अति आवश्यक कार्य को पहचाने -  नरेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जनवरी।
सवर्तोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय में 5 जनवरी को एक दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें नरेश बलूनी प्रसिद्ध उद्यमी एवं मैनेजमेंट ट्रेनर, दिल्ली द्वारा उद्यमिता एवं प्रबंधन  के विषय में महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कमर्चारियों को ट्रेनिंग दिया गया।

उन्होंने बताया कि स्वयं केे प्रबंधन के द्वारा समस्त कार्यो का प्रबंधन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य विषयो पर भी अभ्यास कराया गया जिनमें समूह में मिलकर कार्य करना, दल के सदस्यों एवं मुखिया की भूमिका, समय एवं परिस्थितियों के आधार पर आवश्यक कार्यो का वगीर्करण करके समय का प्रबंधन एवं स्वयं का प्रबंधन शामिल रहा। उक्त प्रशिक्षण कायर्क्रम में सभी प्रतिभागियों का उत्साह प्रारंभ से समापन तक बना रहा व सभी प्रतिभागियों ने अपना मौखिक एवं लिखित फीडबैक भी दिया जिसमें प्रतिभागियों ने इस तरह के कायर्क्रम की उपयोगिता को स्वीकार किया ।

व इसे अपने व्यवसायिक कार्य के साथ-साथ अपने दैनिक जीवन शैली में सुधार व श्रेष्ठता के लिए भी अत्यंत ही आवश्यक व अनिवार्य बताया। अंत में उक्त कायर्क्रम प्रशिक्षक नरेश बलूनी ने समस्त प्रतिभागियों के फीडबैक पर उत्साह व्यक्त किया और प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने जीवन में अमल करने को कहा।

महाविद्यालय के संचालक अवधेश पटेल ने उन्हें अपना मागर्दशर्क स्वीकार करते हुए अपनी भावपूर्ण कृतज्ञता ज्ञापित की व समस्त प्रतिभागियों की तरफ से उनसे निवेदन किये कि वे भविष्य में भी इसी तरह से महाविद्यालय परिवार को लाभांवित करते रहेगें।
इस अवसर पर समाधान कालेज एवं समाधान आईटीआई के समस्त शिक्षक, प्रिंसिपल डॉ.पन्नालाल यादव, प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, आशा झा, निधि, लक्ष्मीनारायण साहू, पीतांबर झा, गैंददास मानिकपुरी, रूपेन्द्र डहरिया, संगीता अग्रवाल, स्वीटी मलिक, गुमेश वमार्, राजेश यादव, प्रीति शर्मा, राहुल सोनी, विनिता अग्रवाल, नरेश यदु, ब्रम्हेन्द्र तिवारी एवं रानी साहू उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट