बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जनवरी। चेटुवाधाम आयोजित तीन दिवसीय मेला में शुक्रवार को शामिल होकर किसान नेता योगेश तिवारी बाबा अमरदास की पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर किसान नेता ने क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना की कामना किया।
इस दौरान किसान नेता ने बाबा अमर दास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु अमर दास का जन्म जुलाई 1794 को गुरु पूर्णिमा के दिन गिरौदपुरी में हुआ। गुरु अमरदास अचेतन समाज में चेतना जगाकर मानवता को समानता का अधिकार व कर्तव्य को पालन करना सिखाया। गुरु अमरदास जी बाबा गुरु घासीदास के अधूरे कार्यों को पूरा करने सतनाम आंदोलन को आगे बढ़ाया। खुशी की बात है कि सतनामी समाज ही नहीं अन्य समाज के लोग भी गुरु के बताए मार्गों पर चलकर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। गुरू ने देश व दुनिया को शांति, प्रेम, सदभावना व सामाजिक समरसता का संदेश दिया। गुरु घासीदास ने कुरीतियों को दूर किया और सत्य से लोगों का साक्षात्कार कराया। शांति का संदेश देकर समाज में जात-पात का भेदभाव मिटाया।
उन्होंने सत्य का अलख जगाने लगातार यात्राएं की लोगों को नशामुक्ति का पाठ पढ़ाया। सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर मनोज पटेल, मनोज सिन्हा, टोपेन्दर सोनवानी, बलराम राय, नरेश सिन्हा, अजय मिश्रा, संजु बारले, भरत कोशले, बलराज बंजारे आदि उपस्थित थे।


