बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जनवरी। ग्राम बिलाई में सूने घर का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने सोना-चांदी के जेवर सहित नगद चोरी किया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है। ग्राम बिलाई निवासी उर्वशी साहू के सूने घर में दीवाल फांदकर घर का दरवाजा व कमरे का ताला तोडक़र अंदर में रखे चांदी का जेवर कीमत 8 हजार, चांदी की चूड़ी, एक नग मोबाईल, नगद रकम 10 हजार समेत कुल 23500 रूपया का चोरी कर लिया। प्रार्थिया बीमार होने के कारण कुछ दिन पहले अपने परिजन के यहां चली गयी थी। जहां से वापस आयी तो चोरी होने की जानकारी हुई। महिला ने थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 भादवि व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराई।
कॉलेज से 5 पंखा चोरी
जिले के परपोड़ी में संचालित शासकीय महाविद्यालय में अज्ञात चोर द्वारा कॉलेज में लगाया गया 5 सिलिंग पंखा को चोरी कर ले गये। आरोपियों द्वारा क्लास रूम व अन्य स्थानों पर लगाया गया पंखा चोरी कर लिया गया जिस पर कर्मचारी डिलेश्वर मरकाम ने थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


