बेमेतरा

सुग्घर पढ़वईया योजना से बच्चों को दे सकते है ऊंची उड़ान
06-Jan-2023 2:40 PM
सुग्घर पढ़वईया योजना से बच्चों को दे सकते है ऊंची उड़ान

डाइट के चारों ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्यों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जनवरी।
जिले के चारों विकासखंड  बेमेतरा, साजा, बेरला, नवागढ़ के संकुल प्राचार्यों, बीईओ, एबीईओ, बीआरपी को सुग्घर पढ़वईया योजना और विद्या अमृत महोत्सव योजना और विद्यालयों में अपेक्षित दक्षता और गुणवत्ता की दिशा में कार्य करने व विशेष जोर देने के लिए डाइट में बैठक लिया गया।

बैठक में डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे ने कहा कि कमजोर बच्चों की पहचान कर उनकी गुणवत्ता को परखकर उपचारात्मक शिक्षा द्वारा उनमें गुणवत्ता विकास की दिशा में सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है एवं निष्ठा दीक्षा एप के माध्यम से सभी शिक्षकों को भी पूर्ण कराने आवश्यक निर्देश दिए गए। वरिष्ठ व्याख्याता के भुवाल ने कहा कि इस योजना के तहत शिक्षकों और बच्चों को नवाचार के लिए प्रेरित करना है पावर पाईंट प्रजेंटेशन द्वारा इस पर भुवाल द्वारा सभी संकुल प्राचार्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।

जी एल खूंटियारे व्याख्याता डाइट ने कहा कि सीखने सिखाने की प्रक्रिया द्वारा बच्चों में सीखने के प्रतिफल सम्प्राप्ति पर विशेष बल दिया गया। डाइट व्याख्याता यमुना जांगड़े ने सुग्घर पढ़वईया योजना पर विस्तार से बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना है ऐसे शिक्षक जो अपने बच्चों और विद्यालय को ऊंची उड़ान के लिए पंख देना चाहते है। यह योजना कक्षा 1 से 8 तक की कक्षा के लिए है।

डीपीआई द्वारा विकासखंड के शिक्षकों का दल बनाकर आंकलन कराया जाएगा। जिसमें 90 फीसदी या उससे अधिक अंक मिलने पर सुग्घर पढ़वईया प्लेटिनम, 85 फीसदी से अधिक किन्तु 90 फीसदी से कम अंक पर सुग्घर पढ़वईया गोल्ड एवं 80 प्रतिशत से अधिक किन्तु 85 प्रतिशत से कम अंक मिलने पर सुग्घर पढ़वईया सिल्वर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर उषा किरण पाण्डेय, थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, तुकाराम साहू, डॉ. बसूबंधु दीवान, राजकुमार वर्मा, अमिंदर भारती सहित सभी अकादमिक सदस्य और कार्यालयीन सदस्य उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट