बेमेतरा

क्लर्क के घर से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी
06-Jan-2023 2:38 PM
क्लर्क के घर से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जनवरी।
क्लर्क के घर से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फरी में समृद्धि विहार कालोनी में समिति के क्लर्क के घर में चोरी हो गई।

पुलिस ने प्रार्थी किशोर कुमार धु्रव समृध्दि विहार फेस 2, निवासी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी बीते 27 दिसंबर की रात को घर का ताला तोडक़र आलमारी में रखे नगद 13,000 रूपऐ, एक नग सोने की अंगूठी, सोने का लाकेट, चांदी की पायल, एक नग चांदी का कमरबंध, चांदी का छोटा कमरबंध समेत सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जुमला 38,000 रू. को चोरी कर ले जाने से धारा 457,380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट