बेमेतरा

बेमेतरा : एक नपा, 3 नपं गठन की कार्रवाई कागजों में ही सिमट गई
05-Jan-2023 3:36 PM
बेमेतरा : एक नपा, 3 नपं गठन की कार्रवाई कागजों में ही सिमट गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जनवरी।
जिले में चार ग्राम पंचायतों का उन्नयन कर नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा के बाद आज तक प्रकिया कागज से बाहर नहीं निकल पाई है। सीएम की घोषणा के बाद जिले में दाढी, नांदघाट, भिभौरी को नगर पंचायत बनाया जाना है। जानकारी हो कि जिले के बड़े ग्राम पंचायतों को निकाय के तौर पर प्रशासनिक व्यवस्था तय कर शहर की तर्ज पर नगर पंचायत बनाने के लिए 2 अक्टूबर 2021 को जिला मुख्यालय में दाढ़ी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा होने के बाद क्रियान्वयन को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र जारी किया गया था।

अब तक हुई कार्रवाई में जिले से दाढ़ी नगर पंचायत से संबधित प्रकरण शासन को प्रस्तुत किया जा चुका है। इसके बाद की कार्रवाई अभी तक सामने नहीं आई है। इसी तरह की स्थिति नांदघाट नगर पंचायत को लेकर है। नांदघाट नगर पंचायत में तरपोगी, खपरी, सेमरिया व अडार को शामिल करते हुए इस निकाय की अनुमानित 7 हजार की जनसंख्या होने की संभावना है।

हालांकि प्रशासनिक कसावट के लिए नांदघाट में तहसील कार्यालय का विधिवत कामकाज प्रारंभ हो चुका है पर नगरीय निकाय को लेकर प्रकिया उच्च कार्यालयों में सिमटी हुई है। नवागढ़ ब्लाक में नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की भी घोषणा 31 दिसंबर 2021 को की गई थी। जिस पर नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा प्रस्ताव को लेकर आवश्यक जनसंख्या के लिए आसपास के ग्राम पंचायतों को शामिल करने का निर्णय लिया गया था। आपत्ति होने के कारण अन्य पंचायतों को शामिल करने के लिए प्रस्ताव मंगाए जाने के बाद नवागढ़ को नगर पालिका बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किया जाएगा।

भिभौरी का ब्यौरा भेजा गया है - एसडीएम
बेरला ब्लाक के ग्राम सिलधट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मार्च 2022 में उपतहसील मुख्यालय रहे भिभौरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा किया गया था। भिभौरी को नया तहसील बनाये जाने की घोषणा हुआ था जिस पर अमल कर लिया गया है पर शहरी विकास के लिए अब तक इस ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया है। बेरला एसडीएम युगल किशोर उवर्षा ने बताया कार्यालय से प्रकिया पूर्ण करते हुए जिला कार्यालय को प्रकरण प्रस्तुत किया जा चुका है। आगे की कार्यावाही जिला स्तर पर किया जाना है। बताना होगा कि बीते दिनो भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान इस ब्लाक के एक और ग्राम पंचायत कुसमी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा किया गया है।

बहरहाल जिला शहरी विकास अभिकरण जिला इकाई द्वारा पूर्व जानकारी मांगी गई थी जिसमे प्रस्तावित क्षेत्र की जनंसख्या, जनसंख्या की सघनता, स्थानीय प्रशासन के लिए उत्पन्न राजस्व, कृषि से भिन्न क्रियाकलापो में नियोजन का प्रतिशत, आर्थिक महत्व एवं अन्य आवश्यक जानकारी मंगाया जा चुका है। पूर्व में जिला शहरी विकास प्राधिकरण का संचालन नगर पालिका बेमेतरा से किया जा रहा था पर अब जिला कार्यालय में डिप्टी कलक्टर आर के सोनकर कामकाज देख रहे हैं। डिप्टी कलक्टर आरके सोनकर से जानकारी मांगे जाने पर संबधित एसडीएम के पास होने की बात कहा गया।

केवल दाढ़ी की स्थिति साफ
नये नगर पंचायतो में केवल दाढ़ी ग्राम पंचायत से संबंधित प्रकिया पूर्ण होने की जानकारी सामने आया है। जिसमें दाढ़ी को नगर पंचायत बनाने के लिए ब्यौरा के अनुसार दाढ़ी नगर पंचायत की जनसंख्या 2011 जनगणना के अनुसार 3567 जिसमें जनसंख्या की संघनता 604 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर, कृषि के अतिरिक्त दीगर नियोजन का लगभग 12 प्रतिशत होना बताया गया है। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन के लिए होने वाली आय 2020-21 के दौरान 621064 रूपये इसके अलावा दाढी नगर पंचायत के सीमा क्षेत्र में किये जाने के लिए ग्राम पंचायत गिधवा जनंसख्या 732 और ग्राम दमई डीह जनंसख्या 681 को प्रस्तावित किया गया है। दाढ़ी में स्कूल, बैंक, थाना, अस्पताल व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता होने की जानकारी शासन को प्रस्तुत किया गया है।
 


अन्य पोस्ट