बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भटगांव व भिलौरी में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली का कामना किया। मानस गान में भाग लिए प्रतिभागियों ने प्रभु श्री राम की महिमा का बखान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। क्योंकि आज की युवा पीढ़ी अपने धर्म व संस्कृति से विमुख होती जा रही है। पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके प्रभाव से रिश्तो में नैतिकता खत्म होती जा रही है। बच्चों और युवाओं को बचपन से संस्कार देने की जरूरत है। अपनी धर्म व संस्कृति से अवगत कराना जरूरी है, क्योंकि बालपन में दिए गए दिए गए संस्कार व्यक्ति के जीवन का मार्गदर्शन करते हैं।
उन्होंने कहा, आज की युवा पीढ़ी जो मोबाइल व सोशल मीडिया के कारण अपने परिवारजनों से दूरी बनाते जा रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण एक स्थान पर एकत्र होकर भगवान के संस्कारों से भरे महिमा को सुनते हैं, और जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास हमें करना चाहिए।
इस दौरान सरपंच भक्तु राम साहू, मौजी राम साहू, पंचराम साहू, मुकेश साहू, कुमार लाल साहू, जनक राम साहू, विशंभर साहू, कस्तूर साहू, अनुज साहू, राम लाल साहू, करण साहू, रामकुमार साहू, मनोज साहू, ग्राम भटगांव से नारायण साहू, देव राम साहू, दिनेश साहू, भूखन साहू, चोवाराम साहू, हरीश साहू, मनोज शर्मा, चंडी राम साहू, राम सिंह साहू, छविराम साहू, लेख राम साहू, दामन साहू, राजेंद्र साहू, डिगू राम साहू, डॉ. परमेश्वर साहू, रामनाथ साहू, संतोष साहू आदि उपस्थित थे।


