बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जनवरी। नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के खरहरी प्राथमिक शाला के 11 बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए। जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए नवागढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है। मौजूद डॉक्टर ने उनका समय रहते इलाज किया। जिसके बाद बच्चों की हालत में सुधार है और बच्चों का उपचार जारी है।
परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे शिक्षक की अनुपस्थिति में 2 बच्चे स्कूल से थोड़ी दूर सडक़ के किनारे लगे रतनजोत के पौधे से बीज तोडक़र स्कूल ले आए थे। फिर मध्याह्न भोजन के दौरान एक बच्चे ने रतनजोत का बीज खाया, जो अच्छा लगा। इसके बाद सभी बच्चे मिलकर रतनजोत का बीज खा लिए। बच्चों द्वारा बीज को खाने के कुछ समय बाद अचानक उन्हे उल्टी होने लगा और स्वजनों को इसकी जानकारी मिली।
पूछने पर बच्चों ने रतनजोत के बीज खाने की बात बताई। माता-पिता अपने बच्चों को इस हाल में देखकर चिंता ग्रस्त थे। तब वे अपने बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए। नवागढ़ में सभी बच्चियों का उपचार जारी है और सभी खतरे से बाहर बताएं जा रहे है। बीमार बच्चों में डगेश्वर, सोनाक्षी, प्रतिज्ञा, अविनाश, डगेश्वरी, दीपाली, नंदनी सभी का (9), आयुष एवं हिमेश (7) एवं (10) तथा कैलाश (8) है। बीएमओ डॉ एमएम रजा का कहना है कि स्वजनों ने बच्चों का समय पर उपचार करवाकर उन्हें सुरक्षित बचा लिया है। जिन्हें एक दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। यदि जानकारी के अभाव में समय पर अस्पताल न लाया जाता तो उनकी हालत और भी गम्भीर हो सकती थी।
विधायक ने ली बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा सत्र में होने बावजूद नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने फोन से बीमार बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वजनों से घटना की जानकारी ली और चिकित्सकों से बात कर बीमार बच्चों के उचित ईलाज एवं सतत निगरानी के दिए निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम नवागढ़ प्रवीण तिवारी, नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष एवं विधायक निज सचिव हेमकांत यादव ने अस्पताल में जाकर जायजा लिया।



