बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जनवरी। बाइक चालक को अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक का खिलावन वर्मा वार्ड 9 कोबिया निवासी था जो ग्राम बैजी से वापस लौटते समय शनिवार की रात सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गया। मामले में अज्ञात वाहन चालक पर धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया गया। एक सप्ताह में नेशनल हाईवे में नवागढ़ तिराहा से लेकर बैजी नहर पार तक अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत होने का दूसरा मामला है।
पुलिस के अनुसार, नेशनल हाईवे 30 में शनिवार की रात में लोलेसरा मेला स्थल के सामने में किसी अज्ञात चार पहिया वाहन चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया, जिससे युवक खिलावन वर्मा उर्फ संजय वर्मा के सिर पर गंभीर चोट पहुंचा था, जिसे लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया था जहां पर शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया ।
युवक खिलावान काम से ग्राम बैजी गया था जहां से घर वापसी होने के बाद कुछ दूर निकला ही था कि सडक़ हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी गजेन्द्र वर्मा (33) सा. लोलेसरा बेमेतरा की रिपोर्ट पर अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक पर धारा 304ए भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नेशनल हाईवे मेें नवागढ़ चौक से लेकर बैजी के मध्य सप्ताह भर में सडक़ दुर्घटना में मौत का दूसरा मामला है। बीते 26 दिसंबर की रात में अज्ञात वाहन की ठोकर से पैदल जा रहे वार्ड 21 निवासी जगमोाहन साहू का मौत हुआ था। वहीं एक अन्य घायल हुआ था ठोकर मारने वाले वाहन का पतासाजी आज तक नहीं होने की बात सामने आया है।


