बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोबिया, भुरकी और चोरभ_ी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम किसान नेता ने गुरू गद्दी एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना किया।
ग्राम भुरकी और कोबिया में रात्रि में आयोजित शिव कुमार तिवारी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास के गांव के हजारों ग्रामीण शामिल हुए । छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार शिवकुमार तिवारी ने अपने कलाकार साथियों के साथ मिलकर समाज सेवा और मानव सेवा के लिए किसान नेता योगेश तिवारी का सम्मान किया।
इस अवसर किसान नेता योगेश तिवारी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व समाज के लोग गुरु के बताए मार्गो पर चलकर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। गुरू घासीदास ने देश व दुनिया को मनखे-मनखे एक समान के संदेश दिया। बाबा गुरू घासीदास ने कुरीतियों को दूर करने के साथ सत्य से लोगों का साक्षात्कार कराया। सत्य का अलख जगाने लगातार यात्राएं की लोगों को जीव हत्या नहीं करने का संदेश दिया।
कोबिया के रतन लाल कोशले, गिरीश गबेल, भागवत वर्मा, नेतराम कोशले, गब्बर कोशले, कमलेश वर्मा, फलीत कुर्रे, सुखेन्दर वर्मा, भगवान सिह वर्मा, अजय मिश्रा, मनोज पटेल, ग्राम भुरकी में रमेश टंडन, गब्बर धृतलहरे, धनीराम भारती, ओम प्रकाश दुबे, बलदाऊ पटेल, जगमोहन दुबे, पुरुषोत्तम पात्रे, ननकी टंडन, बलदाऊ भारती, दाऊलाल धृतलहरे, मन्नूलाल धृतलहरे, दुर्पति शर्मा, महावीर टंडन, प्रेमू पात्रे, खपा बाई गायकवाड, शांति बाई कर्मकार, बबला यादव कोमल सोनवानी,गणेश यादव, कल्याण निषाद, धनाऊ निषाद, सुरेश भारती, दीपक पाण्डेय आदि उपस्थित थे।


