बेमेतरा

गुरू घासीदास ने हमें समता-भाईचारे का संदेश दिया-आशीष
31-Dec-2022 7:45 PM
गुरू घासीदास ने हमें समता-भाईचारे का संदेश दिया-आशीष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतरगढ़ी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । सर्वप्रथम सफेद झंडा (पालो) को पकडक़र जैतखाम की परिक्रमा की और जैतखाम पर झंडा चढ़ाते हुए क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना किया।

विधायक ने गुरू घासीदास को नमन करते हुए कहा कि गुरू घासीदास ने हमें समता और भाईचारे से रहने की संदेश दिया। गुरु के सत्य मार्ग और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही देश-दुनिया का कल्याण हो सकता है।

गुरु घासीदास बाबा ने पूरी मानवता को सत्य, अहिंसा, प्रेम, शांति एवं भाईचारा का रास्ता दिखाया,बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। जातिविहीन समाज की परिकल्पना करके सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रुपए की घोषणा किया।

इस अवसर पर मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधि, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, कृष्णा साहू, मनिहार साहू सरपंच, संदीप साहू, घनश्याम साहू, छोटू राम साहू, दाशरूर राम साहू, दाउराम साहू, प्यारेलाल सतनामी, दिलेश्वर डेहरे,रोहित बंजारे, धरम दास, पकला, धरमू, मोहन टंडन, देवादास, बलवंत, चंद्रिका गर्ग, हेमंत गायकवाड़, ललित पूरेना, राजू,चरण गायकवाड, हरि प्रसाद, आभा डेहरे, संतोषी पुरैना,गुलाब घृतलहरे,दशारू ओगरे, महावीर साहू, मूलचंद जैन, रिखी मिर्जा, रेवेंद्र खूटे, गोकुल साहू, सुदर्शन मंझी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट