बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 दिसंबर। जिला मुख्यालय के सिधौरी वार्ड में बुधवार की रात सडक़ पर चल रहे 85 साल के बुजुर्ग को मोटर सायकल चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दिया जिससे बुजुर्ग की मौत हो गयी। बाईक में सवार युवक भी घायल हुआ।
पुलिस के अनुसार दुर्ग रोड सिधौरी में चौक के पास मोटर सायकल चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ में पैदल जा रहे वयोवृद्ध अजीत राम साहू (85) वार्ड 14 बेमेतरा को ठोकर मार दिया, जिससे बुजुर्ग को गंभीर हालत में 108 वाहन से जिला अस्तपाल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद घायल की मौत होने की पुष्टि की। जिसके बाद रात में मृतक के शव को जिला अस्तपाल के मरचुरी में रखा गया था। वहीं वृद्ध को ठोकर मारने वाला बाईक चालक धर्मेन्द्र कुमार रायपुर निवासी को भी चोट पहुंचा था जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मृतक के परिजन प्रार्थी भोज राम साहू (35) वार्ड 14 सिंघौरी बेमेतरा की रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट करने से अजित राम की मौत होने पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए, भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतक के शव को जिला अस्पताल में गुरूवार को पीएम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया।


