बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 दिसंबर। प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देवरबीजा में बेमेतरा विधानसभा की आमजनों से रूबरू हुए। इस दौरान त्रुटिपूर्ण परिसीमन से प्रभावित गांव व सिंचाई सुविधा विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे किसान नेता योगेश तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपने से रोका जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
किसान नेता ने कहा कि बेमेतरा-दुर्ग जिला के विभाजन के दौरान हुए त्रुटिपूर्ण परिसीमन का खामियाजा 18 गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इन गांव के ग्रामीणों को अपनी हर छोटी से छोटी समस्या के लिए दुर्ग-बेमेतरा के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं, बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है।
इस दौरान किसान नेता के साथ गोकुल साहू, सुभउ साहू, अजय मिश्रा, मनोज पटेल, महेश्वर पटेल, मनोज सिन्हा, गोविंद साहू पुन उ साहू बलराम राय, ज्ञानेश्वर साहू, शांतिलाल कुर्रे, जीवन बंजारे, नाथूराम साहू, टोपेन्दर सोनवानी, किशन पटेल, नरेश राय, तिलक सिन्हा, संदीप शर्मा, दिलीप साहू, अरुण तिवारी, बजरंग, करण दुबे, उमाशंकर वर्मा आदि मौजूद थे।


