बेमेतरा

काले गुब्बारे दिखाने वालों की सीएम ने सुनी समस्या
29-Dec-2022 2:26 PM
काले गुब्बारे दिखाने वालों की सीएम ने सुनी समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 दिसंबर। 
विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के समय ग्राम रांका कठिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विरोध करने वाले लोगों को दंडित करने के बजाय उन्हें प्यार और सम्मान मिला। घटना यूं थी जब मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शासकीय योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे।

तब कार्यक्रम स्थल के बाहर एक जनसमूह द्वारा काले गुब्बारे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। सीएम को इसकी जानकारी मिलने पर जब वे अपना प्रदर्शन समाप्त कर वापस जा रहे थे। तो उन्हें कार्यक्रम स्थल में बुलाया और उनकी समस्या पूछी।
दीपिका साहू ने बताया कि उन्हें भारी भरकम बिजली बिल मिला है जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है वे हाफ बिजली बिल योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इस पर सीएम ने तत्काल कार्यक्रम स्थल पर ही उनका बिजली बिल मांगा और अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिये और तत्काल जांच भी की गई।

जांच में यह ज्ञात हुआ कि जो काले गुब्बारे दिखा रहे थे उनके नाम पर बिजली कनेक्शन नहीं था किसी दूसरे के नाम पर था। वहीं उन्होंने करीब 2 साल से बिजली बिल नहीं पटाया था। बिजली बिल नहीं पटाने के कारण पुरानी राशि वर्तमान बिल में जुडक़र संबंधित को दी गई। साथ ही एकल बिजली बिल कनेक्शन तथा निरंतर बिल न पटाने पर हाफ बिजली योजना का लाभ नहीं मिलता है। मुख्यमंत्री की बात सुनकर आवेदक संतुष्ट हो कर वापस चले गये।
 


अन्य पोस्ट