बेमेतरा

बाइक अनियंत्रित होने से गिरे 3 घायल, मेकाहारा रेफर
28-Dec-2022 3:44 PM
बाइक अनियंत्रित होने से गिरे  3 घायल, मेकाहारा रेफर

बेमेतरा,28 दिसंबर। जिला अस्पताल में मंगलवार को दुर्घटना के बाद उपचार के लिए हड्डी विशेषज्ञ पदस्थ नहीं होने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सोमवार को बेमेतरा बीजाभाट मार्ग में ग्राम जेवरी से आते समय बाईक चला रहे बसंत दिवाकर अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे साथ में बैठी चांदनी दिवाकर, दिव्या दिवाकर समेत तीनों को चोट पहुंचा था। जिन्हें परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। दुर्घटना में घायलों को हड्डी संबंधी पहुंचे चोट की जांच के लिए जिला चिकित्सालय में हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थ नहीं होने से करीब एक घंटे तक परेशान रहे। जिसके बाद घायलों को मेकाहारा रिफर किया गया। मरीजों का मदद करने वाले शिव सेना प्रमुख दाउराम चौहान ने नाराजगी जाहिर करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त करने की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट