बेमेतरा

नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल
26-Dec-2022 8:39 PM
नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 26 दिसंबर। नगर के चारों दिशाओं में विस्तार होने और आबादी बढऩे के बावजूद नगर के पुराना बस स्टैंड में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई पहल नहीं हो पाई है। जिम्मेदार विभाग द्वारा  इस समस्या का निराकरण में गंभीर नहीं होने से आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती  हैं।

यहां के अस्त-व्यस्त ट्रैफिक को सुधारने के लिए अब तक हवा में बातें होने से यातायात की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। पुराना बस स्टैंड का बदहाल ट्रैफिक सुधारने के लिए यहां बस स्टैंड चौराहा  पर इस चौराहा के आस पास दुकानदारों का अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ सामान और वाहनों की अवैध पार्किग के चलते हर समय वाहनों का जाम लग जाता है। कभी-कभी पुलिस की डियूटी जरुर लगती है जवानों के सामने अव्यवस्था का नजारा देख कर भी उन्हें चुप रहना पड़ जाता है।

नगर के तीनों मुख्य मार्गों पर पार्किंग स्थल तय नहीं होने से बाजार तथा चौराहों पर अस्त व्यस्त ढंग से वाहन खड़े कर दिए जा रहे हैं। नगर में अवैध पार्किंग के चलते ही ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाने से बस स्टैंड पैदल चलना भी दुभर हो गया है। यहां तक सहकारी केन्द्रीय बैंक में लेने देन करने वालों की संख्या इतनी भीड़ रहती है कि लोगों को वहां से गुजरना बड़ी मुश्किल हो जाता है लेकिन वहां पर भी बदहाली का आलम बना हुआ है।

यातायात व्यवस्था के लिए प्लानिंग जरूरी

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग जरूरी है। जागरूक नागरिकों से राय लेकर विभिन्न नगरीय प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किया जाना चाहिए। नगर में पार्किंग स्थल का निर्धारण कर स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में जल्द ही सार्थक पहल करनी चाहिए।

अवैध अतिक्रमण से बिगड़ रही है व्यवस्था

पुराना बस स्टैंड में दुकानदारों द्वारा अपनी सीमा से 15 से 20 फीट बाहर तक सामान रख देने से ट्रैफिक व्यवस्था काफी बदतर हो गई है। मुख्य मार्ग पर दुकान का सामान सडक़ तक रख देने के और मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर देने के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए रास्ता नहीं बच पाता यहां तक बस स्टैंड में वाटर एटीएम को स्थापित किया गया है, जिसके चलते मुख्य मार्ग पर बड़ी बड़ी वाहन हमेशा गुजारता रहता है।

बस्ती तरफ के आने वाले लोगों को दिखाईं नहीं देता हमेशा दुर्घटना की आशंका बना रहता है। नगरीय प्रशासन द्वारा उसे हटाने की सुगबुगाहट जरुर शुरू हुआ था, लेकिन वह भी आज तक नहीं हटाया गया पुराना बस स्टैंड की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगरीय प्रशासन को आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट