बेमेतरा

​बेटे का इलाज का दावा कर महिला से गहने की ठगी
26-Dec-2022 3:22 PM
​बेटे का इलाज का दावा कर महिला से गहने की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 दिसंबर। शहर के सिंधी पारा में योजनाबद्ध तरीके से महिला से 25 तोला सोना समेत चांदी के जेवरात ठगी कर पार करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में दो ठग संलिप्त है, जिन्होंने महिला के बीमार बेटे का इलाज करने का दावा कर, इस ठगी को अंजाम दिया है। ठगी का शिकार होने के बाद महिला सिटी कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने महिला से आवेदन लेकर उसे लौटा दिया और पावती भी नहीं दी गई। महिला की शिकायत पर पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पहुंची। जहां सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ठगों को पकडऩे अब तक कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया है।

प्रकरण के 40 घंटे बीत जाने बावजूद पुलिस ने अब तक अपराध दर्ज नहीं किया है। इस संबंध में जानकारी मांगने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है।
 

शहर में बाहरी लोग दे रहे घटना को अंजाम 
उल्लेखनीय है कि बेमेतरा शहर में बाहरी लोगों का आकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देना आम बात हो गई है। आरोपियों के पकड़े नहीं जाने से लगातार घटनाएं घटित हो रही है। सप्ताह भर पूर्व नवागढ़ में पदस्थ पटवारी के बेमेतरा स्थित निवास में सोना-चांदी चमकाने के नाम पर दो ठगों ने जेवरात को पार कर दिया। इस प्रकरण में भी अब तक अपराध दर्ज नहीं किया गया है । सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद आरोपी भी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है।

विश्वास में लेकर जेवरात पार
एक ठग ने महिला के सामने, दूसरे ठग के चमत्कार का बखान करते हुए, उसके पिता को ठीक करने का दावा किया और दूसरे ठग के कहे अनुसार नोटों में लक्ष्मी दिखने की बात भी कही। महिला को विश्वास में लेने के बाद ठगों ने नोट दिया और 51 कदम पीछे जाकर नोट में लक्ष्मी दिखने की बात कही गई। लक्ष्मी नहीं दिखने पर घर में रखे सोना में लक्ष्मी दिखने की बात कह कर महिला को भ्रमित किया गया। महिला ठगों की बात में आकर एक ठग के साथ अपने घर गई और वहां रखे सोना चांदी के जेवरात एक बैग में भरकर फिर से बेसिक स्कूल मैदान के सामने पहुंची।

तबीयत बिगड़ी, रायपुर में इलाज जारी 
जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला के दो बेटे हैं। छोटे बेटे राहुल मखीजा (24) की तबीयत लंबे समय से खराब होने के कारण रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में सप्ताह भर से इलाज चल रहा था। बड़ा बेटा नरेश मखीजा (30) अपने भाई के इलाज के लिए रायपुर में ही रुका हुआ था। इसी का फायदा उठाकर ठगों ने इस ठगी को अंजाम दिया। अब घर में रखे सोना चांदी के जेवरात पार हो जाने से पीडि़त महिला की तबीयत भी बिगड़ गई है, जिसे इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। यह सोने-चांदी के जेवरात पैतृक संपत्ति है। इसके पार हो जाने से परिवार के लोग परेशान हैं।
ठगों के द्वारा कई तरह के प्रपंच करने के बाद महिला को 51 कदम पीछे हटने कहा और महिला के पीछे हटने पर जेवरात से भरे बैग को लेकर मौके से फरार हो गए। महिला जब तक कुछ समझती तब तक काफी देर हो चुकी थी और ठग उसकी पकड़ से बाहर हो चुके थे। इसके बाद महिला को ठगी का शिकार होने के बाद थाना पहुंची। जहां पुलिस ने महिला से आवेदन लेकर प्रकरण में शुरुआती पड़ताल कर खानापूर्ति कर ली। 

ठगों के झांसे में आई महिला
इस प्रकरण में दो अज्ञात ठगों ने सिंधी पारा निवासी महिला मीना माखीजा (55) के बेटे राहुल मखीजा की तबीयत खराब होने और बेटे के इलाज को लेकर महिला के परेशान होने की जानकारी मिली। ठगों ने इसी का फायदा उठाकर महिला से ठगी अंजाम दिया। महिला अपने घर में एक छोटा सा किराना दुकान संचालित करती है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दुकान का सामान लेने के लिए मोहभठ्ठा रोड से होते हुए बाजार जा रही थी। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने दोनों ठगों ने महिला को उसके बेटे को ठीक करने का दावा किया। इसके बाद दोनों ठग व महिला बात करते-करते बेसिक स्कूल मैदान के सामने पहुंचे।

प्रभारी से ली जाएगी जानकारी इस संबंध में एसपी आइके एलसेला के कहा कि प्रकरण के संबंध में कोतवाली प्रभारी से जानकारी ली जाएगी। मामला गंभीर है। इसमें अपराध दर्ज कर गम्भीरता से जांच के निर्देश दिए जाएंगे। अपराधियों की धरपकड़ में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 


अन्य पोस्ट