बेमेतरा

परिस्थिति मजबूर करेगी, कदम न डगमगाने पाए-आनंद कुमार
25-Dec-2022 3:11 PM
परिस्थिति मजबूर करेगी, कदम न डगमगाने पाए-आनंद कुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 दिसंबर।
आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों का आईआईटी में पढऩे का सपना पूरा कर मशहूर हुए सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार शनिवार को बेमेतरा में थे। उन्होंने यहां घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही जिले के गरीब वर्ग के बच्चों के लिए बेमेतरा में भी सुपर-30 के एंट्रेंस टेस्ट होंगे। इसके लिए एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में एग्जाम सेंटर बनेगा। आनंद यहां एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में साइनिंग स्टार-12 की थीम पर हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के वे बच्चे जिनमें टैलेंट है, लेकिन वे कोचिंग की महंगी फीस नहीं भर सकते, उनको बड़ी राहत मिलेगी। स्कूल के बच्चों ने एक से बढक़र एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
- करीब आ रहा है सवेरा 
उन्होंने आगे कहा कि अपना धैर्य बनाए रखें। परिस्थितियां आपको मजबूर, लाचार, विवश करेगी पर धैर्य कभी डगमगाना नहीं चाहिए। मैं अकसर लोंगों से मिलता हूं। बहुत उंचाई तक पहुंचने के बाद भी वे नर्वस हो जातें हैं। अपने रास्ते से हटने का प्रयास करते हैं। उन लोगों को मैं कहता हूं कि हारे नहीं। दोस्तों जितनी रात गहरी हो रही है, आप सवेरा के उतनी ही करीब पहुंच रहे है। बस अपनी सोच को मजबूत रखें, आने वाला कल हमारा होगा।
स्कूल एक परिवार जैसा 
स्कूल की संचालिका भावना बोहरा ने कहा कि दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण स्कूल में वार्षिकोत्सव नहीं मनाया गया था। जिसकी भरपाई कर ली गई। बच्चों ने भी खूब उत्साह दिखाया। यह स्कूल एक परिवार है। यहां पढऩे वाला हर विद्यार्थी और उनके परिजन इस परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए सोचते हैं।
 सफलता का अगला कदम 
आनंद कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और लगभग 7 हजार अभिभावकों से अनुभव साझा कर कहा कि जीवन में हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए। किसी भी कार्य को करने के लिए हमारे मष्तिष्क का एकाग्रचित होना जरुरी है। 


अन्य पोस्ट