बेमेतरा

राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध-मिश्रा
19-Dec-2022 6:53 PM
राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध-मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को 4 साल पूरे होने पर गौरव दिवस मनाया गया। आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच आशीष मिश्रा , उप सरपंच रामनाथ साहू , रामाधार साहू , नरेश यादव , पंचू राम साहू ,कृपाराम साहू , दुखहरन यादव,गजानंद साहू, अश्वनी साहू , प्रहलाद निषाद , कुलेश्वरी बाई , कल्याणी बाई , ग्राम सचिव अनिल बंजारे , रोजगार सहायक मानसिंग साहू सहित ग्रामवासी की उपस्थित थे।

गौरव दिवस में पिछले 4 सालों में सरकार की उपलब्धि एवं अन्य सफलताओं से भरा संदेश दिया। आगे संबोधित करते हुए सरपंच मिश्रा ने कहा योजनाओं ने बदली प्रदेश की तस्वीर, सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश के अन्नदाताओं का ऋण माफ किया गया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की कीमत अब पूरे देश में सबसे अधिक मिल रही है। कम समय पर असोचनीय काम भी सरकार में गोबर खरीद कर पूरा किया है।

सरकार की योजनओं से आमलोगों को सीधा आर्थिक लाभ हुआ है और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली बढ़ी है।

इस अवसर पर सचिव अनिल बंजारे  ने कहा किज्ज् हम छत्तीसगढ़ राज्य के विकास और खुशहाली के अपने पुरखों की सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। राज्य का सर्वागीण विकास करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध होने की बात कही।


अन्य पोस्ट