बेमेतरा

प्रेम प्रसंग: नाबालिग ने साथियों संग की हत्या, 3 गिरफ्तार
16-Dec-2022 3:32 PM
प्रेम प्रसंग: नाबालिग ने साथियों संग की हत्या, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 दिसंबर। 
मास्टर माइंड नाबालिग ने मोहब्बत की राह में आ रहे आनंद साहू को रास्ते से हटाने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग बालक का साथ देने वाले दो लोगों समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 व 120 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। वारदात के पीछे प्रेमप्रसंग को कारण बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में अज्ञात व्यक्ति का मिले शव के मामले में पुलिस ने मृतक का पतासाजी कर वारदात से जुड़े तथ्यों को तलाशते हुए आरोपियों को पकडऩे सफल हो गई है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मोहरंगिया नाला के पास मिले अज्ञात मृतक की पहचान मुगेंली जिला के ग्राम गिगतरा निवासी आंनद साहू उर्फ दौवाराम के तौर पर हुई है।

पुलिस को मौके पर मिले पत्र व पर्स के अलावा मृतक के बाएं हाथ में हिन्दी में आनंद व दाहिने हाथ में अंग्रेजी में राम व हिन्दी में राम लिखा हुआ था, जिसके आधार पर मृतक का हुलिया के अनुसार मुगेंली थाना व आसपास के क्षेत्र में पतासाजी किया गया जिसके बाद मृतक का पहचान हो पाया। विवेचना को दौरान मौके पर मिले पत्र में जिस व्यक्ति का नाम दर्शाया गया था उससे संबधित जानकारी जुटाया गया। जिससे पुलिस केा आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली। पूरे प्रकरण की विवेचना में तीनों सूत्र की तरह आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता बना। इसके अलावा काल डंप के आधार पर भी आरोपी तक पहुंचने में पुलिस सफल हुई।

पुलिस के अनुसार मृतक व आरोपी का एक युवती से प्रेम होने और आरोपी द्वारा मृतक को रास्ते से हटाने के लिए अपने दो साथी राहुल साहू व शेषनारायण साहू के साथ मिलकर मृतक के साथ शराब पीने व अन्य नशा करने के बाद चाकू मारकर घायल कर सिर पर पत्थर मार कर मौके से फरार हुए थे। आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए पूर्व में योजना बना लिया गया था और अलग-अलग पर्ची तैयार कर उसमें लिखकर पुलिस को गुमराह करने के लिए फेंका गया था, जिसमें आपसी रंजिश रखते हुए अन्य व्यक्ति का नाम लिखकर फंसाने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार विभिन्न सोशल मीडिया साइड पर किंग नाम से लिखा करता था जिसका उल्लेख पत्र में किया था। वारदात को मुंगेली जिला में कर फंसाने के बजाए बेमेतरा जिला को सुरक्षित मानते हुए आरोपियों ने मृतक को पहचान वाले स्थान पर लेकर पहुंचे थे। हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाईल को पुलिस ने जब्त किया। प्रकरण में उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 302 , 201,120 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पंकज पटेल, एस डी ओपी मनोज टिर्की, थाना प्रभारी अजय सिन्हा, सायबरसेल प्रभारी अरविन्द शर्मा व फोरेंसिक की टीम विवेचना में जुटी रही।
 


अन्य पोस्ट